बैंक मित्र से बदमाशों ने लूटे 170000 हजार तफ्तीश में जुटी पुलिस
गाजीपुर भावर कोल थाना क्षेत्र में सरेआम बाइक सवार बदमाशों द्वारा ₹170000 लूटने का मामला प्रकाश में आया है घटना बैंक मित्र के साथ बताई जा रही है बताया जा रहा है कि बैंक मित्र अशोक कुशवाहा मोहम्मदाबाद स्थित स्टेट बैंक से रुपए निकाल कर अपने गांव जा रहा था कि रास्ते में दबे पुर मोड़ से आगे बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया पीड़ित के मुताबिक उसके पास ₹170000 बदमाश लूट कर फरार हो गए थानाध्यक्ष भावर कोल ने बताया कि पीड़ित की सूचना पर आगे की कार्यवाही की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा!
अमित गुप्ता की रिपोर्ट
9839893208
ताजा खबरों के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा युटुब चैनल भी है यूट्यूब में लिखें सच न्यूज जागो
0 Comments