जिले के ग्राम पंचायतों में आबादी से अधिक मतदाता
5 माह तक चला मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम फिर भी हुई गड़बड़ी जिले की सैकड़ों ग्राम पंचायतों में है मामला ग्राम पंचायतों में नाबालिगों की संख्या 0
गाजीपुर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में अधिकारियों और बीएलओ की लापरवाही से जिले के ग्राम पंचायतों की कुल आबादी की जनगणना 2011 के अनुसार मतदाताओं की संख्या अधिक हो गई है मतदाता पुनरीक्षण का कार्यक्रम सितंबर माह से 22 जनवरी 2021 तक चला !
फिर भी मतदाता सूची आबादी के अनुसार अधिक हो गई है जिले के सातों तहसीलों में मतदान पुनरीक्षण का कार्यक्रम तेजी से चला लेकिन ग्राम पंचायतों की आबादी बढ़ने की वजह मृतक बाहरी मतदाताओं की सूची में नाम जोड़ दिया गया है लेकिन वह नाम नहीं काटे गए हैं
उनका नाम भी मतदाता सूची में दर्ज है यही वजह रहा की आबादी के अनुसार मतदाताओं की संख्या बढ़ी है 22 जनवरी 2021 को इपी रेशियो से सातों तहसीलों से अधिक मतदाता होने होने पर नाम काटने के लिए बीएलओ द्वारा तहसील पर फॉर्म दिया गया है !
लेकिन किसी भी तहसील का मतदाता सूची के नाम नहीं काटा गया खास बात है कि सैदपुर ब्लॉक और सेवराई तहसील के ग्राम पंचायतों का इपी रेशियो के द्वारा नाम काटा गया और अन्य ब्लाकों को छोड़ दिया गया
मतदाता सूची लापरवाह बीएलओ और अधिकारियों की गंभीरता की पोल खोल रही है
अधिकारियों की लापरवाही के कारण जिले के सैकड़ों ग्राम पंचायतों की जनसंख्या अधिक मतदाताओं हो गए हैं सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत मिश्रौलिया में जनगणना 2011 के अनुसार कुल आबादी 4226 है लेकिन कुल मतदाताओं की संख्या 4339 हो गई है
गोड़ा ग्राम पंचायत में 2122 आबादी के अनुसार
2202 मतदाता है
बकसुपुर 1297 की आबादी में 1341 मतदाता मिठन पारा में 1175 आबादी के अनुसार 1358 है वही ग्राम पंचायत रसूलपुर टी शेखपुर में कुल आबादी 1743 है और मतदाताओं की संख्या 1737
जमानिया ब्लॉक में यूपी रेश्यो को ताक पर रखकर 100% से अधिक मतदाताओं की संख्या हो गई है ग्राम पंचायत सेदाबाद में जनगणना 2011 के अनुसार गांव की आबादी 1622 के संपर्क 1768 मतदाता भागीरथपुर ग्राम पंचायत में कुल आबादी 2581 और मतदाता की संख्या 2551 की सुनी पूर जोगियामार ग्राम पंचायत में कुल आबादी 1386 और मतदाता की संख्या 1447 सोनहरिया ग्राम पंचायत में कुल आबादी 2788 और मतदाता की संख्या 2655 राधोपुर ग्राम पंचायत मैं कुल आबादी 1429 और मतदाता की संख्या 19791
करंडा ब्लाक के पहाड़पुर ग्राम पंचायत में कुल आबादी 1655 और मतदाता की संख्या 1675 जमुआव ग्राम पंचायत में कुल आबादी 3375 और मतदाता की संख्या 3325 सुकनी ग्राम पंचायत में कुल आबादी 1418 और मतदाता की संख्या 1432 अलीपुर वनगांव ग्राम पंचायत की कुल आबादी 1932 और
मतदाता की संख्या 1956 महापुर ग्राम पंचायत में कुल आबादी 1622 और मतदाता की संख्या 16 14 और पुरैना ग्राम पंचायत में कुल आबादी 1118 और मतदाता की संख्या 1333 महरौली ग्राम पंचायत में कुल आबादी 1118 और मतदाता की संख्या 1333 महरौली ग्राम पंचायत में कुल आबा1ं240 और मतदाता की संख्या 1207 बसंत पट्टी ग्राम पंचायत में कुल आबादी 1769 और मतदाता 1803 हो गए हैं चुनाव आयोग का निर्देश है कि 1 ग्राम पंचायत में जनसंख्या के मुकाबले अधिकतम 75% की मतदाता होनी चाहिए या नियम वर्ष 2011 की जनसंख्या को आधार बनाकर उसमें बढ़ोतरी कर बनाया गया है उन निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के चुनाव आयोग के इस मानक का कतई ख्याल नहीं रखा !
0 Comments