जिसमें संगठन के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह के साथ तमाम नौजवान साथियों ने अमर शहीदों को नम आंखों से याद किया और संकल्प लिया के हर समय देश और देश के सैनिकों कि हमारा सम्मान और प्यार स्वरूप ही रहेगा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में पुलवामा हमला दुश्मनों द्वारा कार्यकर्ता पूर्ण हमला था जो हमारे भाई मत आओ से बेटा और देश के सच्चे सपूतों को छीन लिया
इस
श्रद्धांजलि सभा में 100 प्लस के उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रजापति के साथ उनकी टीम के तमाम लोग सम्मिलित हुए और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की इस तरह अंजलि सभा में अजय यादव परिवर्तन अमरनाथ यादव दीपक खरवार रवि सिंह राजपूत
निखिल सिंह संजय विश्वकर्मा राजपूत मिस्टर आजाद पंकज कुंदन जायसवाल अंशुमान राम कृष्णा कुमार अफताब ग्रैनी राम कृपाल सिंह मनीष कुमार राजभर अखिलेश पासवान राजेश राजभर अशोक कुशवाहा सुभाष कुशवाहा मिस्टर आजाद सुभाष राम पूर्व प्रधान आदर्श शुभम अकाश अनिकेत अपूर्व कृष्णा अंकित अजीत पंकज साजन कुंदन जायसवाल के साथ सैकड़ों नौजवान साथी बच्चे और बुजुर्ग शामिल रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मनीष राजभर तथा संचालन नीतीश सिंह ने किया कार्यक्रम का समापन श्री मनीष सिंह के धन्यवाद संबोधन के साथ हुआ!
अमित गुप्ता की रिपोर्ट
9839893208
ताजा खबरों के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा युटुब चैनल भी है यूट्यूब में लिखें सच न्यूज जागो
0 Comments