Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

चाचा और भतीजी ने क्यों किया आत्महत्या जानिए

 बहुत ही दर्दनाक और दिल दहला देने वाला यह घटना है

 आपको बता दें कि उन्नाव के पुरवा गांव से दो ढाई किलो मीटर की  दूर में एक प्रेमी जोड़ा नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया

 जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि यह दोनों अपने में शादी करना चाहते थे लेकिन इनकी बीच का जो रिश्ता था वह चाचा और भतीजी का रिश्ता था

जिसके खिलाफ पूरा परिजन और समाज था और गांव में चर्चा का विषय है कि दोनों शुद्ध होकर खुदकुशी कर लिया लड़की के भाई के अनुसार यह दोनों 2 साल से इन के बीच संबंध था पहले ही शादी करना चाहते थे लेकिन चाचा भतीजी का रिश्ता होने पर परिवार वालों ने इसे मना कर दिया सुबह युवक का पिता जब बाग में पहुंचा तो उसने देखा कि बेटे एवं लड़की  का पूरा शरीर नायलॉन  की रस्सी के सहारे   लटका देखा तो वह रोने  लगा और  अपने आप खो  बैठा  इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई

 मौके पर सीओ रमेश चंद एवं कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी मौके पर पहुंचकर डोडा के पैनल एवं वीडियोग्राफी के बीच दोनों शव का पोस्टमार्टम किया गया सूत्रों से पता चला की रिपोर्ट के मुताबिक हाय जिंक से दोनों की मौत की पुष्टि हुई है

अमित गुप्ता की रिपोर्ट

9839893208

 ताजा खबरों के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा युटुब चैनल भी है यूट्यूब में लिखें सच न्यूज जागो

 

 





Post a Comment

0 Comments