गटक गए शौचालय का 1.58 करोड़
सच न्यूज़ जागो गाजीपुर भावरकोल ब्लॉक के शेरपुर गांव के निवर्तमान प्रधान व सचिव ने मिलकर शौचालय के लिए आए एक करोड़ 58 लाख 45 हजार सात सौ ओनचास रुपए घटक लिए !
जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट डीपीआरओ को दे दी है
अब लटक रही है कार्यवाही की तलवार से संबंधितो में हलचल है👉
माना जा रहा है कि जिले में अब तक का यह सबसे बड़ा घोटाला है
शौचालय में गोलमाल की शिकायत काफी दिनों से लगातार चल रही थी जिला अधिकारी ने इसकी जांच का आदेश दिया था!
अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार की जांच में इतने व्यापक पैमाने पर घपलेबाज ई सामने आने से खलबली मची हुई है निवर्तमान प्रधान व सचिव ने सभी मानकों को ताक पर रखकर कार्य किया है
पुराने शौचालय पर आधार कार्ड लेकर नए शौचालय का पैसा उतार लिया इतना ही नहीं बेसलाइन सर्वे की सूची में 12 से 24 लाभार्थियों में किसका शौचालय बना है किसका नहीं अभी स्पष्ट नहीं है!
जांच के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भी बहुत शक रह गए उन्होंने जांच रिपोर्ट बनाकर डीपीआरओ को प्रेषित कर दी है ऐसा हुआ है घोटाला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने शेरपुर में वार्ड नंबर 1 से 12 तक के कुल 2225 शौचालय के सापेक्ष 1001 शौचालय का सत्यापन किया गया !
इसमें 369 पर छत नहीं था 233 शौचालयों में कमोड नहीं था!
214 में दरवाजा वह एक सौ पचासी शौचालय में गड्ढा नहीं मिला 140 लोगों का बिना हस्ताक्षर के भुगतान किया गया!
फैक्ट फाइल
1224 शौचालय का निर्माण ही नहीं किया गया लेकिन प्रति शौचालय ₹12000 की दर से एक करोण 46 लाख 88 हजार ₹749 का गबन कर लिया गया!
369 शौचालय पर छत में डालकर ₹600 की दर से कुल ₹21400 रूपये का दुरुपयोग किया गया
214 का दरवाजा टूटा मिला ऐसे में पंद्रह ₹100 की दर से ₹321000 की अनियमितता पाई गई
233 के चेंबर वह सेफ्टी टैंक पर ढक्कन ना लगा कर
प्रति शौचालय ₹1053 की दर से 245349 रुपए का गबन कर लिया गया
185 में टंकी व गड्ढा खोदकर प्रति शौचालय ₹2000 की दर से 370000 रुपए का दुरुपयोग किया गया
कुल मिलाकर एक करोड़ 58 लाख 45 हजार सात सौ ₹49 का गबन कर लिया गया
देखते हैं विभागीय कार्रवाई क्या की जाती है जो भी जानकारी आएगी हम सच न्यूज़ जागो चैनल के माध्यम से जानकारी देगें!
चैनल को जल्द से जल्द सब्सक्राइब करें
0 Comments