थाने में फटा रजिस्टर देख आई जी का चढ़ा पारा
आपको बता दें कि गाजीपुर के विडियो थाने में आईजी विजय सिंह मीणा ने थाने का आकस्मिक निरीक्षण शनिवार को किया!
इस दौरान जप्त वाहनों को नीलामी नहीं कराए जाने पर थानाध्यक्ष को उन्होंने जमकर फटकार लगाई!
आपको बता दें कि एसपी डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह को जल्द से जल्द वाहनों को नीलाम कराने का आदेश दिया उन्होंने बैरक रसोईघर सीसीटीएनएस कार्यालय और निर्माणाधीन महिला आरक्षी बैरक का निरीक्षण किया निर्माणाधीन महिला आरक्षी बैरक की सीडी केस लाइव में अनियमितता पर ठेकेदार को फटकार लगाई कहा कि जल्द से जल्द इसे मानक के रूप में बनाया जाए नहीं तो संबंधित के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी निरीक्षण में आईजी थानाध्यक्ष के कार्यो से नाराज दिखे कार्यालय निरीक्षण के दौरान कई रजिस्टर फटे हुए पाए गए इस पर आईजी की त्योरी थानाध्यक्ष पर चढ़ गई;
कहां की पत्रावली पंजिका को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए पत्रकारों से वार्ता में आईजी ने पुलिस अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश सिंह की माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए तारीफ की इस मौके पर एसपी डॉ ओ पी सिंह एसपी ग्रामीण अनिल कुमार सीओ महिपाल पाठक मौजूद थे!
0 Comments