Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

पत्रकारों को धमकाने वाला नपा कर्मी पर होगी कार्रवाई

 पत्रकारों  को धमकाने वाला नपा कर्मी पर होगी कार्रवाई

खबर कवरेज के दौरान गाजीपुर के पत्रकारों को मिली धमकी नगरपालिका का कर्मचारी गुंडई पर हुआ उतारू पत्रकारों को बांधकर रखने की दिया धमकी





 डीएम से मिलने गए पत्रकारों को मिला आश्वासन

आपको बता दें कि गाजीपुर /मुरादाबाद में पत्रकारों के साथ  हुए मारपीट की घटना व इस तरह की घटनाओं को पुनरावृति पर रोक लगाने तथा नगर पालिका परिषद में बिना नंबर के सरकारी वाहनों के प्रयोग किए जाने को लेकर समाचार संकलन करने गए पत्रकार अनिल व 


शशिकांत के साथ नगर पालिका परिषद के कर्मचारी सुधाकर राय द्वारा 15 मार्च को जलकल कार्यालय परिसर में अपशब्दों का प्रयोग करने व दुर्व्यवहार किए जाने पर पत्रकार भवन में पत्रकारों की आपात बैठक बुलाई गई


 सभी पत्रकारों ने इस घटना की घोर निंदा की तथा इस घटना  सम्मिलित कर्मचारी के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से

 


कार्रवाई करने की मांग की गई जिस पर सभी पत्रकारों ने एकजुट होकर जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को राइफल क्लब में व अधिशासी अधिकारी लालचंद सरोज 


को पत्रक सौंपा और कार्यवाही की मांग की गई उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया इस मौके पर अध्यक्ष विनोद कुमार पांडे महामंत्री चंद्र कुमार तिवारी 


अनिल उपाध्याय संरक्षक आरसी खरवार उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह महासचिव शिव प्रताप तिवारी विनय कुमार सिंह रवि कांत पांडे सूर्यवीर सिंह दुर्गविजय सिंह आलोक 


त्रिपाठी आशुतोष त्रिपाठी गुलाब राय अशोक श्रीवास्तव पवन श्रीवास्तव रतन कुमार विक्की शिव प्रसाद तिवारी विनोद गुप्ता शशिकांत यादव देवव्रत विश्वकर्मा विनय कुमार यादव अमरजीत सोनू शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे

अमित गुप्ता की रिपोर्ट


9839893208



 ताजा खबरों के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा युटुब चैनल भी है यूट्यूब में लिखें सच न्यूज जागो


 



 












Post a Comment

0 Comments