Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में भावरकोल थाना

 







भावरकोल

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में भावरकोल थाना अंतर्गत रसूलपुर मैं आज डायसिस आफ वाराणसी वेलफेयर सोसाइटी शाखा गाजीपुर द्वारा "नारी शक्ति समाज का विकास" एवं जनचेतना सोशल वेलफेयर सोसाइटी वाराणसी के तत्वधान में ^पंचायत राज में महिलाओं के बढ़ते कदम^ पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जनपद मुख्यालय से आई हुई एडवोकेट खुर्शीदा बानो ने कहा कि शिक्षा के बगैर किसी समाज का विकास नहीं हो सकता हैl एक नारी दो घर को संभालती है और यह किसी से कमजोर नहीं है l यह सिर्फ हमारी सोच ने हमें कमजोर बना दिया हैl इसे खत्म करने की जरूरत हैl

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रिंसिपल राजदा खातून ने कहा कि औरतों को हमेशा कमजोर कह कर कमजोर करने की कोशिश की जाती है lहम औरतों को पहले इसे खत्म करनी चाहिएl

इस अवसर पर ताजोपुर मऊ से आए हुए फादर प्रेम ने औरतों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने अंदर की मन शक्ति को बढ़ाएंl मन इच्छा शक्ति ही आगे बढ़ाती है l मन की शक्ति बढ़ाने के लिए आपको आगे आने की जरूरत है l

इस अवसर पर थाना भावरकोल अध्यक्ष शैलेश कुमार ने सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण के लिए जो जो उपाय हैl उनका विस्तार रूप जानकारी देते हुए तमाम टोल फ्री नंबर को नोट कराया l

इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र से काफी संख्या में आई हुई औरतों ने स्वागत गीत ,जागृति गीत, कव्वाली, नृत्य ,नुक्कड़ नाटक, भाव गीत को काफी पसंद किया गया । इस अवसर पर संस्था का वार्षिक रिपोर्ट कंचन जी द्वारा एवं एस एच जी का अनुभव को श्रीमती शीला ने प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से महिला डेस्क हेल्प की गीता सिंह ,रुचि. सिस्टर उषा गाजीपुर ,सिस्टर जोसेफिन ,सिस्टर इंदु ,सिस्टर विनीता, सिस्टर प्रफुल्ला, सिस्टर रोजी ,सिस्टर सरिता ,सिस्टर ग्रेसी ,सारा जावेद, फादर अरविंद, फादर सिंगोल मुख्य रूप से उपस्थित थे । इस अवसर पर अतिथि गण का धन्यवाद सिस्टर अमीलिता एवं संचालन मीरा देवी ने किया l

Post a Comment

0 Comments