नेताजी का हुआ एक्सीडेंट
उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव सड़क दुर्घटना में चोटिल हुए
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश जनपद बलिया के निवासी उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव किसानों बुनकरों कमजोरो की आवाज अब्दुल मजीद नोमानी के बाइक से बछड़ा टकरा जाने से घायल हो गए अब्दुल मजीद नोमानी एक समाजसेवी भी हैं!
चोटिल अब्दुल मजीद नोमानी के द्वारा बताया गया कि योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि योगी सरकार में छुट्टा गाय बछड़ों के आतंक से उत्तर प्रदेश की सड़कें नहीं है सुरक्षित नोमानी ने कहा कि जहां इन छुट्टा जानवरों से प्रदेश के किसान परेशान व बदहाल है तो दूसरी तरफ प्रदेश की सड़कों पर चलने वाले राहगीरों का भी बुरा हाल बना हुआ है
अमित गुप्ता की रिपोर्ट
9839893208
ताजा खबरों के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा युटुब चैनल भी है यूट्यूब में लिखें सच न्यूज जागो
0 Comments