बिरनो /गाजीपुर थाना परिसर में शनिवार की शाम होली त्यौहार के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी!
थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि covid-19 के नियम को पालन करते हुए त्यौहार को मनाना है होली में डीजे पर हुडादंग करने वालों के साथ पुलिस रखेगी नजर
त्यौहार में अराजकता फैलाने वाले लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा;
सभी लोगों को शांति के साथ होली त्यौहार अपने घर में मनाने की अपील की इस मौके पर एसआई चंद्र शंकर मिश्र रोहित राज यादव सुरेंद्र कुमार चंदन सिंह गुड्डू यादव नंदलाल यादव आदि लोग शामिल रहे!
0 Comments