Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

गाजीपुर में सेना के जवान की मौत कैसे हुई

 



 


  गाजीपुर/ करीमुद्दीनपुर  थाना क्षेत्र के कामुपुर निवासी व छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सशस्त्र पुलिस में तैनात परवेज आलम 26 पुत्र मोहम्मद सुल्तान शाह की बुखार व पीलिया के कारण सुकमा जिले में मौत हो गई! 





जवान की मौत का समाचार मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया वहीं क्षेत्र के लोग शोक की लहर में डूब गए देर शाम शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया! 







रविवार की शाम करीब 4:00 बजे जवान का पार्थिव शरीर बराचवर ब्लॉक मुख्यालय पर पहुंचा तो काफी संख्या में लोग फूल माला व तिरंगे के साथ बराचवर ब्लॉक मुख्यालय पहुंच गए और वहां से पैदल गांधीनगर मार्ग पर पार्थिव शरीर के साथ परवेज आलम अमर रहे भारत  माता की जय वंदे मातरम

 आदि का नारा लगाते हुए पैतृक गांव 

कामुपुर पहुंचे! 

 जहां जवान का शव देख सभी लोगों की आंखें नम हो गई भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कामूपुर चट्टी खचाखच भरी हुई थी नम आंखों के साथ जवान को सुपुर्द ए खाक किया गया:

मृतक जवान परवेज आलम 2012 में छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस में भर्ती हुआ और सुकमा जिले में उसकी तैनाती थी 2016 में शबाना बानो से उसकी शादी हुई थी 

मृतक जवान का 1 पुत्र सैफ आलम उम्र (4)  वह एक पुत्री फारिया 2 साल की है

तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर मृतक दरवेज था बड़ा भाई परवेज आलम उड़ीसा में प्राइवेट नौकरी करते हैं वह छोटा भाई सारू आलम घर पर पढ़ाई करता है एक बहन नसीन खा तून जिसकी शादी हो चुकी है! 


 पीलिया व बुखार से हुयी जवान की मौत

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से पार्थिव शरीर सशस्त्र पुलिस के एंबुलेंस से लाया गया एंबुलेंस के साथ सशस्त्र पुलिस के दो आरक्षक विनोद व राहुल के साथ कंपनी कमांडर आदेश कुमार ने बताया कि नियमानुसार बीमा का पैसा हुआ दान संस्कार के लिए ₹50000 तत्काल और परिवार के सदस्य आवेदन करें तो एक नौकरी का भी प्रावधान है

 कंपनी  कमांडर ने बताया कि मृतक जवान प्रवेश की बुखार व पीलिया के कारण मौत हुई है


अमित गुप्ता की रिपोर्ट

9839893208

 ताजा खबरों के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा युटुब चैनल भी है यूट्यूब में लिखें सच न्यूज जागो

 

 






Post a Comment

0 Comments