Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

लूट कर भाग गए एक लाख 25 हजार रुपए, बदमाशों के हौसले बुलंद

 लूट कर भाग गए एक लाख 25 हजार रुपए, बदमाशों के हौसले बुलंद

 फरीदपुर गांव के पास नकाबपोश बाइक सवारों ने की वारदात

 सच न्यूज़ जागो

आपको बता दें कि दिलदार नगर थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव के पास बृहस्पतिवार की दोपहर करीब 1:00 बजे बैंक से पैसा लेकर घर आ रहे साइकिल सवार बैंक मित्र से नकाबपोश लुटेरों ने दिनदहाड़े सवा लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। 

 साथ ही वह स्वाइप मशीन पीओएस प्रिंटर और लेन-देन रजिस्टर भी लेते गए पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है एसपी डॉक्टर ओपी ने भी मौका का मुआयना कर वारदात की जानकारी ली! 

गहमर थाना क्षेत्र के सेवराइ गांव निवासी श्रीनिवास सिंह कुशवाहा यूनियन बैंक के ओसिया शाखा के बैंक मित्र है वह शाखा से पैसा निकासी कर फील्ड में आ रहे थे बैंक से 1 किलोमीटर आगे फरीदपुर गांव के पास बाइक पर सवार दो नकाबपोशनकाबपोशो ने साइकिल में धक्का मार दिया अभी वह कुछ समझ पाते कि लुटेरे बैग लेकर फरार हो गए

पीड़ित ने घटना की जानकारी अपने एक साथी को देने के साथ सेवा चौकी पहुंचकर आपबीती सुनाई सूचना पाकर गहमर कोतवाल अनिल कुमार पांडे सेवराई चौकी इंचार्ज राजकुमार ओझा और दिलदारनगर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस से घटना की जानकारी ली कुछ देर बाद क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे। 

और बैंक की सीसीटीवी फुटेज की जांच की और शाखा प्रबंधक से पूछताछ की एसपी डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि बैंक मित्र से सवा लाख की लूट हुई है मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। 

अमित गुप्ता की रिपोर्ट


9839893208



 ताजा खबरों के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा युटुब चैनल भी है यूट्यूब में लिखें सच न्यूज जागो


Post a Comment

0 Comments