मोहम्मदाबाद /गाज़ीपुर पंचायत चुनाव के लिए बेचे जा रहे नामांकन फार्म का अधिक मूल्य लेना पटल प्रभारी को भारी पड़ा!
नामांकन फार्म का निर्धारित से अधिक मूल्य लेने की शिकायत मिलने पर खंड विकास अधिकारी सुशील सिंह ने संबंधित पटल पर तैनात कर्मी को हटाकर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब देने को कहा है जवाब न मिलने पर विभागीय कार्यवाही की चेतावनी भी दी है!
पंचायत चुनाव को लेकर बीते गुरुवार को ब्लॉक परिसर में बैठक के दौरान काफी संख्या में चुनाव में भाग लेने वाले आवेदकों ने जिला अधिकारी एमपी सिंह के समक्ष सवाल उठाया कि ग्राम प्रधान पद के आवेदन फार्म का मूल्य निर्धारित से ज्यादा लिया जा रहा है!
इस पर जिला अधिकारी ने पटल पर तैनात कर्मियों को बुलाकर जमकर डांट पिलाने के साथ खंड विकास अधिकारी की भी जमकर क्लास लेते हुए संबंधित कर्मी के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया।
इस शिकायत पर खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने ग्राम प्रधान नामांकन फार्म वितरण पटल पर तैनात उर्दू अनुवादक शाह वरिष्ठ सहायक राणा प्रवीण को तत्काल वहां से हटाकर उनकी जगह पर मन नरेगा को आरडी नेटर शगुफ्ता बेगम को जिम्मेदारी दी वहीं राणा प्रवीण को कारण बताओ नोटिस जारी कर अधिक मूल्य क्यों ले रही थी!
2 दिन में जवाब देने का आदेश देते हुए जवाब न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी!
अमित गुप्ता की रिपोर्ट
9839893208
ताजा खबरों के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा युटुब चैनल भी है यूट्यूब में लिखें सच न्यूज जागो
0 Comments