Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

योगीराज में माता जी को ही बंधक बनाया गया, जानिए पूरा क्या है मामला

 By   बोधा जायसवाल समाज सेवी



योगीराज में माता जी को ही बंधक बनाया गया, जानिए पूरा क्या है मामला



आदर्श गांव देवा  दुल्लहपुर में एक ऐसा दर्शनीय स्थल है गांव सभा मे काली माता मंदिर में कोई भी व्यक्ति कितना ही बड़ा मनौती किया हो माता जी के यहां पहुंचने में बड़ी तपस्या करनी पड़ती है माता जी के मंदिर को चारों तरफ कटैला तार से घेर दिया गया है  

आप को माताजी के पास पहुंचकर पूजा अर्चना करने में बहुत ही कठिनाई झेलनी पड़ती है इस विषय पर आज तक गांव सभा के किसी भी प्रत्याशी ने न तो किसी भी प्रधान जी ने कोई आवाज नहीं उठाई ! 

काली माता जी के यहां पहुंचने के लिए कोई भी रास्ता नहीं है इस योगीराज में माता जी को ही बंधक बनाया गया है हम बोधा जायसवाल समाज सेवी सभी गांव सभा के गणमान्य व्यक्तियों से एवं गांव सभा के सर्वोच्च पद ग्राम सभा के प्रधानी लड़ रहे सभी प्रत्याशियों से निवेदन करते हैं कि इस विषय पर भी खुली 

बैठक करके कोई भी रास्ता निकालने का कष्ट करें

 ताकि माताजी का बराबर सभी लोग पूजा अर्चना करते रहे गांव सभा में खुशहाली शांति बनी रहे और माता की कृपा बनी रहे 

हम समाजसेवी  इस विषय को अनेकों बार उठाया दिनांक 23 अक्टूबर 2020 को  प्रधान पति जब्बार अंसारी जी के समक्ष एवं गांव सभा के गणमान्य व्यक्तिआदर्श गांव देवा में एक ऐसा दर्शनीय स्थल है गांव सभा मे काली माता मंदिर में कोई भी व्यक्ति कितना ही बड़ा मनौती किया हो माता जी के यहां पहुंचने में बड़ी तपस्या करनी पड़ती है माता जी के मंदिर को चारों तरफ कटैला तार से घेर दिया गया है  

आप को माताजी के पास पहुंचकर पूजा अर्चना करने में बहुत ही कठिनाई झेलनी पड़ती है इस विषय पर आज तक गांव सभा के किसी भी प्रत्याशी ने न तो किसी भी प्रधान जी ने कोई आवाज नहीं उठाई काली माता जी के यहां पहुंचने के लिए कोई भी रास्ता नहीं है इस योगीराज में माता जी को ही बंधक बनाया गया है हम बोधा जायसवाल समाज सेवी सभी गांव सभा के गणमान्य व्यक्तियों से एवं गांव सभा के सर्वोच्च पद ग्राम सभा के प्रधानी लड़ रहे सभी प्रत्याशियों से निवेदन करते हैं कि इस विषय पर भी खुली बैठक करके कोई भी रास्ता निकालने का कष्ट करें ताकि माताजी का बराबर सभी लोग पूजा अर्चना करते रहे गांव सभा में खुशहाली शांति बनी रहे और माता की कृपा बनी रहे हम समाजसेवी  इस विषय को अनेकों बार उठाया दिनांक 23 अक्टूबर 2020 को  प्रधान पति जब्बार अंसारी जी के समक्ष एवं गांव सभा के गणमान्य व्यक्तियों के समक्ष इस विषय को उठाया गया लेकिन इस पर कोई भी सहमत नहीं बन पाई हमने प्रधान पति जब्बार अंसारी जी से यह कहा कि आप सन 1995 एवं सन 2000 एवं सन 2015 मे आपको गांव सभा के लोगों ने आपको सर्वोच्च पद दिया लेकिन अभी आज तक आपने इस विषय पर ध्यान नहीं दिया स्वामी सहजानंद की जन्मस्थली की यह बहुत ही दुख भरी कहानी है जब सावन महीने में गांव सभा की पूजईया होती है  तो गांव सभा की मां बहन एवं गणमान्य व्यक्तियों को मां काली की याद आती है 

पुजईया होने के बाद मां काली को लोग भूल जाते हैं हम समाजसेवी गांव सभा का जागरूक नागरिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते यह आवाज उठा रहे हैं इस विषय पर सभी गांव सभा के लोग गहन अध्ययन करें और माता जी के यहां जाने के लिए रास्ते का खोज करें यह भी एक हमारा प्रमुख मुद्दा है जैसे में किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व दुकान पर इंडिया मार्का हैंडपंप लग सकता है वहीं पर स्वामी सहजानंद मिलन केंद्र के पास दुर्गा मंदिर शिव मंदिर हनुमान जी का मंदिर स्थापित होने के बावजूद वहां पर भी आज तक एक इंडिया मार्का हैंडपंप नहीं लग पाया यही सब सोचने का विषय है हम सामाजिक कार्यकर्ता ने इस विषय को अनेकों बार समाज के बीच उठाया लेकिन किसी भी गणमान्य व्यक्तियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया ना तो किसी में हिम्मत हुई प्रधान पति जब्बार अंसारी जी से इस विषय पर बात करें इस विषय पर लिखने में यदि कोई हमसे गलती हुई हो तो हम समाजसेवी आम जनता से मैं माफी मांगता हूं यह हमारी सोच है इसे आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूं और अपना दुख प्रकट कर रहा हूं  इस विषय को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि राजस्व विभाग के अधिकारियों के कानों तक एवं उच्च अधिकारियों के कानों तक यह बात पहुंच सके और इसका निस्तारण हो सके जय हो स्वामी सहजानंद सरस्वती

Post a Comment

0 Comments