Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

बूथ पर ग्रामीण और पुलिस वालों में हुई जबरदस्त मारपीट

 गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र के नसरतपुर ग्राम पंचायत के बूथ के बाहर लगे भीड़ को हटाने के लिए पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया! 

 पथराव में थानाध्यक्ष सहित 6 पुलिसकर्मी   घायल हो गए

सूचना मिलते ही थाने से पहुंची फोर्स ने लाठी भाजकर  अराजकतत्वों को खदेड़ कर मामला शांत कराया साथ ही घायल पुलिसकर्मियों को उपचार और मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया!

फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है! 

बिरनो थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह को सूचना मिली कि बूथ के बाहर जुटे लोग आपस में कहासुनी कर रहे हैं इस पर वह कयुआरटी मोबाइल दित्य के साथ नसरतपुर बूथ पर पहुंचे और बूथ के बाहर लगी भीड़ को हटाने का प्रयास करने लगे! 

इसी दौरान ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया और वहां का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया! 

पथराव में थानाध्यक्ष पीएससी जवान सतीश अजय एसआई रोहित राज यादव एसआई

 राम आशीष और वाहन चालक  श्यामलाल

को सिर और पैर में गंभीर चोटें आई! 

इधर पथराव की सूचना मिलते ही फोर्स मौके पर पहुंची और लाठी भाजकर ग्रामीणों को खदेड़ा साथी घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा! 

फिलहाल पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मोर्चा संभालने के लिए छानबीन शुरू कर दी है! 


 जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे  

कि कुछ लोगों का कहना है कि इसमें बेगुनाह लोग भी फंसे हैं हालांकि इस मामले की जांच कर उचित न्याय हो कोई निर्दोष व्यक्ति इस घटना का शिकार ना हो सके!

 






Post a Comment

0 Comments