Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

मां गंगा की गोद में मिली नवजात बच्ची



 ईश्वर का खेल कितनााा निराला है

जिसने उस अभागन मां को बेटी तो दिया लेकिन मां की ममता गुल्लू चौधरी मल्लाह को बख्श दी।

एक ओर पत्थर दिल मा है जिसने उस बच्ची को गंगा में बहा दिया ओर दूसरी ओर ल्लाह की ममता।

जिसने उस बच्ची को अपना लिया गुल्लू के घर पहुंचे डीएम उसे आवास लाइट राशन कार्ड वह कोई भी जरूरत की सुविधा मांगने के लिए कह रहे थे लेकिन गुल्लू बार-बार केवल उस बच्ची को ही मांग रहे थे ।





 बोले साहब हमें उस बच्ची को दे दीजिए उसे बेटी की तरह पालना चाहता हूं मुझे मां गंगा ने उस बेटी के रूप में आशीर्वाद दिया है उसे मुझसे अलग मत कीजिए जरा उस बेटी की किस्मत तो देखिए जिसने एक तो मां की कोख से जन्म तो लिया लेकिन मां की जगह उसे गंगा की गोद नसीब नहीं हुई माने आम से खास बना दिया।

गुल्लू को उनकी सराहना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं।

बुधवार को उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा गुल्लू का भरा पूरा परिवार है पत्नी शीला के अलावा दो बेटे सूरज व आदित्य के साथ एक बेटी  उर्मिला है।

बेटी सबसे बड़ी है और गुल्लू उसका विवाह करने की तैयारी कर रहे हैं उनके साथ मां राजमणि देवी के साथ छोटा भाई रांझा चौधरी का भी परिवार रहता है उनके संयुक्त परिवार में एक ही चूल्हा जलता है चार कमरे का पक्का मकान एकदम गंगा की कसर पर है बाढ़ आती है तो पानी उनके घर की चौखट तक पहुंच जाता है कभी कभी घर भी छोड़ना पड़ता है।

अमित गुप्ता की रिपोर्ट
9839893208

 



Post a Comment

0 Comments