हर जिले में बनेगा कोविड-केयर असपताल ,डीजेपी
कानपुर के कोविड-19 पताल से प्रेरणा लेकर प्रदेश के हर जिले की पुलिस लाइन में ऐसे ही अस्पताल तैयार किए जाएंगे यह घोषणा रविवार को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीजीपी मुकुल गोयल ने कि यहां पुलिस लाइन स्थित कोविड-19 के उद्घाटन अवसर पर पुलिस कर्मियों को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कानपुर पुलिस के प्रयास की सराहना करते हुए कोविड-19 कर्तव्य के लिए जान गवाने वाले पुलिसकर्मियों को भी याद किया।
उन्होंने कहा कि कोविड-की पहली वह दूसरी लहर चुनौतीपूर्ण थी।
यह देश के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी एक चुनौती थी जिसमें डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों ने फ्रंट लाइन पर काम किया हर कार्य के लिए सरकार से अपेक्षा नहीं की जानी चाहिए बल्कि कुछ कार्य ऐसे भी हैं जिनके लिए व्यक्ति को स्वयं प्रयास करने होते हैं यह अस्पताल पुलिस प्रशासन और जनता के सम्मिलित सहयोग का एक उदाहरण है।
आने वाले समय में अगर कोविड-की तीसरी लहर आती है तो यह अस्पताल पुलिसकर्मियों और उनके स्वजन के लिए बड़ा संभल बनेगा ।
यहां सुविधाएं और बढ़ाई जाएगी ।
ताकि पुलिसकर्मियों को प्राइवेट अस्पतालों की ओर रुख न करना पड़े इस अवसर पर डीजीपी ने कोविड-केयर अस्पताल की स्थापना में मुख्य योगदान करने वाले मुथूट ग्रुप के संजय कुमार (पूर्व डीजीपी ) हिमाचल प्रदेश और मीडिया एक्सपर्ट टीम को प्रशस्ति पत्र पत्र देकर सम्मानित भी किया।
0 Comments