Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

इस विभाग में पद खाली है जानिए क्यों

 शिक्षा महकमे में, इसी माह खाली होंगे निदेशक के चारों पद

बेसिक से लेकर माध्यमिक शिक्षा में सुधार के बड़े-बड़े दावे तो किए जा रहे हैं जबकि दोनों विभाग में बड़े पदों पर नियमित अफसर तक नहीं है।

31 अगस्त को शिक्षा निदेशक के चारों पद खाली हो जाएंगे यही हाल अपर शिक्षा निदेशक का भी है गिने-चुने आप सर दफ्तरों में तैनात हैं अधिकांश कार्यालयों में कार्यवाहक ओं की भरमार है वजह विभाग समय पर पदोन्नत नहीं कर रहा साथ ही वरिष्ठता पर बड़ों की पसंद भारी पड़ रही है।

प्रदेश में शिक्षा निदेशक के 4 पद हैं उनमें से 2 पद लंबे समय से रिक्त है निदेशक एससीईआरटी की अतिरिक्त जिम्मेदारी निदेशक बेसिक शिक्षा संभाल रहे हैं वह निदेशक माध्यमिक शिक्षा का जिम्मा अपर निदेशक विनय कुमार पांडे पर है निदेशक बेसिक शिक्षा डॉ सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह व निदेशक साक्षरता पद से निलंबित संजय सिन्हा 31 अगस्त को सेवानिवृत्ति खो जाएंगे।

अनदेखी की स्थिति यह है कि निदेशक साक्षरता का प्रभार कनिष्ठ अफसर को मिला है करीब छह अफसर निदेशक बनने की कतार में है उन्हें डीपीसी यानी विभागीय पदोन्नति समिति होने का इंतजार है।

विभाग में अपर निदेशक के 12 पद स्वीकृत हैं उनमें से 9 पद खाली चल रहे हैं यानी दूसरे नंबर के पदों पर भी प्रभारियों का कब्जा है मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक में कुल 21 पदों में से 15 खाली हैं।

 केवल 6 नियमित अफसरों से काम चल रहा है ।

उप शिक्षा निदेशक  यानी डीडीआर व जिला विद्यालय निरीक्षक  डीआईओएस के स्वीकृत पदों में से लगभग 50% खाली पड़े हैं।

असल में अहम पदों पर पसंद के अफसरों को बैठाने में वरिष्ठता आड़े आती रही है इसलिए डीपीसी अटकी है इन दिनों महा निदेशक स्कूल शिक्षा का पद भी खाली है और उसका प्रभार सौंपा गया है।


Post a Comment

0 Comments