Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

मनोज सिन्हा जी के द्वारा चलाई गई योजना आज भी सुचारू रूप से चल रही हैं।

 महामहिम राज्यपाल श्री मनोज सिन्हा एवम रिलायंस फाउंडेशन के सौजन्य से सचल अस्पताल कस्बा भितरी में पहुचा....

बरसात के बाद वातावरण में भारी बदलाव आता है जिसके कारण लोग घरों में बड़ो से लेकर बच्चों तक को सर्दी,खांसी,जुकाम बुखार और खुजली होने लगती है।इस मौसम में अत्यधिक लोग बीमार हो जाते है।लोकसभा-19 हारने बाद भी नज़र से दूर हवे है दिल से नही आज भी महामहिम जी का लगाव ग़ाज़ीपुर वासियो से उतना ही है जितना पहले था गाऊँ गाऊँ घर घर उनके द्वारा दिया गया सचल अस्पताल आज भी लोगो का इलाज बड़े प्यार से कर रहा है और उनके लिए तमाचा है जिन्होंने जातिवाद को बल दिया 

श्री मनोज सिन्हा जी के द्वारा चलाई गई योजना आज भी सुचारू रूप से चल रही हैं। उसी योजनाओ में से एक सचल अस्पताल हैं जो आमजनों के घरों तक पहुंच कर बीमार लोगो का इलाज कर रहा है।

पूरे जनपद में क्रम अनुसार आज ब्लॉक देवकली के क़स्बा भितरी में पहोचकर 128 लोगों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया।

भाजपा नेता व समाजसेवी सनाउल्लाह शन्ने ने बताया कि श्री मनोज सिन्हा जी के सौजन्य से सचल अस्पताल से ग़रीब असहाय के घर जाकर निःशुल्क इलाज कर रहा है।अधिकतर लोग सर्दी,जुकाम,खाँसी खुजली से परेशान है जिसका कुशल डाक्टर और ब्रांडेड दवा से इलाज किया जा रहा है।सचल अस्पताल को देखते हुवे आम जनता में खुशी की लहर दौड़ने लगती है। मैं रिलायंस फाउंडेशन और महामहिम जी से अनुरोध है कि सचल अस्पताल को और गति देने की आवश्यकता है।

ताकि आमजनता को राहत न्याय मिल सके।।।

देश में स्वास्थ् सेवाओ में रिलायंस की सबसे बेहतर उत्तम सेवा है जिसमे कुशल प्रशिक्षित डाक्टर श्री राज पांडेय फार्मासिस्ट श्रीमती किरण मौर्य स्टाफ़नर्स श्रीमती पूजा यादव फील्ड मैनेजर शशि भूषण सहायक सलमान के द्वारा सफलतापूर्वक इलाज किया जा रहा है।









Post a Comment

0 Comments