मोहम्मदाबाद विधानसभा के भोपतपुर गांव उसरी चट्टी के एक मध्यम परिवार का लड़का जो कि स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज गाज़ीपुर से सन 2018 मैं छात्र संघ का चुनाव लड़ता है और बंपर वोटों से जीत हासिल करता है कोई राजनीतिक परिवार ना होते हुए भी राजनीति में काफी रुचि रखता है राजू लाल यादव जो कि 19 वर्ष की उम्र में ही महामंत्री स्वामी सहजानंद पी जी कॉलेज से जीत हासिल करता है तथा आ कर के अपने क्षेत्र में क्षेत्रीय राजनीति के लिए प्रत्याशी के रूप लोगों के दुख सुख में नौजवानों के साथ गरीबों के साथ छात्रों के साथ कदम से कदम मिलाकर के चलता है जो पूर्व महामंत्री राजू लाल यादव ने बताया कि मेरा कोई परिवारिक राजनीति नहीं है मेरा राजनीति करने का अर्थ है लोगों का सेवा करना त्याग करना और मैं लोगों की सेवा को अपना कर्म और कर्तव्य समझता हूं और लोगों के सुख-दुख में बड़े बूढ़ों का इज्जत करना पूर्व महामन्त्री ने बताया कि मेरा परिवार पिता जी माता जी और बड़े पापा का आशीर्वाद और हौसला देते रहते है बेटा ईमानदारी के साथ सेवा निस्वार्थ भाव से करना कि इंसान इस जहा से चला जाता है उसकी कीर्ति इस जहा में गाई जाती है ऐसे नवजवानों की जरूरत है समाज मे
0 Comments