*मरदह /गाजीपुर:-* कासिमाबाद विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत रामगढ़ ग्राम निवासी इंदुमती देवी जो पंचायत सहायक ( डाटा एंट्री )पद भर्ती का फार्म भरी थी। इनके पति का देहांत कोविड-19 के दौरान हो गया है। इसकी के आधार पर इन्होंने अपना फार्म 17/08/2021 को जमा कर रिसीविंग प्राप्त किया । जब ये न्युक्ति पत्र के लिए अपने परिवार के साथ 31/08/2021 को विकास खण्ड कासिमाबाद पहुंची तो इनको बताया गया की सूची में आपका नाम नही है जिसके कारण आपको इस भर्ती में सम्मिलित नहीं किया जायेगा । वह अपने सारे दस्तावेज के साथ सचिव राकेश यादव के पास गयी तो उन्होंने कोर्ट का हवाला देते हुए कहा की आपको जो करना है किजिए मुझे रामगढ़ ग्राम सभा का चार्ज ही नहीं मिला है मगर सवाल यह है कि जब चार्ज प्राप्त नहीं है तो विगत पिछले दिनों सचिव राकेश यादव ने इन्दुमति देवी की काग़जी पुष्टि किस अधिकार के तहत किया इसकी सूचना जब A.D.O धनंजय यादव के लेनी चाही तो उन्होंने यह कहा कि मेरे यहां इस नाम की कोई फाइल फारवर्ड ही नहीं हुआ है । सचिव राकेश यादव ने बताया कि मेरे द्वारा 30/08/2021 को A.D O को फारवर्ड कर दिया गया मगर उन्होंने इसको संज्ञान में नहीं लिया । इसी प्रकार सभी अधिकारियों के तरफ से उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर नही मिला। और वह दो दिनों से कासिमाबाद ब्लाक का चक्कर काट रही है और न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। आज जब उन्होंने इस विषय पर सचिव से बात की तो वह बोले की आप की फाइल फॉरवर्ड कर दी गई है लेकिन A.D.O ने बताया की आप की फाइल फॉरवर्ड नहीं की गई है अंत में उन्होंने जब इसकी सूचना B.D.O से की तो उन्होंने साफ मना कर दिया और बोले की आप के संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है । कोर्ट का रास्ता दिखाते हुए उन्होंने भी मना कर दिया।
0 Comments