यह एक इतिहास लिखा जायेगा कि एक भाई बहन के लिए इतनी बड़ी तपस्या कर रहा हो इसी को भाई बहन का प्यार कहते हैं जो कि आज 100 दिन से उपर हो गया हम बोधा जायसवाल समाजसेवी भी एक बेटी को न्याय दिलाने के इतनी बड़ी तपस्या कर रहा हूं वही पर किसी भी अधिकारी गण एवं नेता गण को कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है लगता है कि इन लोगों के पास बहन बेटी नहीं है क्या भगवान इन लोगों को सद्बुद्धि दे कि एक गरीब परिवार को न्याय दिलाने की कृपा करें यह एक ऐतिहासिक आमरण अनशन धरना सरजू पार्क गाजीपुर में आज 18 दिनों से रातों-दिन चल रहा है लेकिन किसी भी उच्च अधिकारीगण की बिल्कुल नजर नहीं पड़ रही है यह एक सोचने का विषय है कि हमारा भारत कहा जा रहा है जिसके पर पड़ती है उसी को मालूम होता है यदि भारत के अधिकारीगण की यही रवैया रहा तो अभी कितनी बहन बेटियां बल बेदी पर चढ़ती रहेगी और भारत अधिकारीगण पैसे लेकर इस विषय पर बढ़ावा दे रहे हैं इस बिषय पर भारत सरकार को बिचार करना चाहिए ताकि भारत माता कि बहन बेटी सुरक्षित रहे!
0 Comments