कड़वा सच
मृतक आशा जायसवाल हत्याकांड में अभी भी हत्यारोपी के गिरफ्तारी को लेकर अनशन धरना जारी है जायसवाल युवा मंच गाजीपुर के शपथग्रहण समारोह में हमारे आए हुए मुख्य अतिथि जायसवाल युवा मंच प्रदेश अध्यक्ष श्री अजितेश जायसवाल जी धरना स्थल पर नही पहुंचे, शपथग्रहण समारोह में पहुंचने के बाद श्रीमान जी सिधे फोन लेन पकड़ कर अपने गृह नगर को प्रस्थान कर गए धरना स्थल सरजू पार्क में रात सात बजे जायसवाल समाज के राष्ट्रीय महासचिव श्री अटल गुप्ता जी एवं लखनऊ से आए श्री अजय जायसवाल जी एवं जायसवाल समाज के जिलाध्यक्ष श्री राजेश जायसवाल जी एवं जायसवाल युवा मंच के जिलाध्यक्ष श्री संजीत जायसवाल उर्फ बबलू जायसवाल जी पहुंचे लगभग एक घंटा तक हम बोधा जायसवाल समाज सेवी एवं मृतक आशा जायसवाल के पिता जी श्री किशोरी लाल जी एवं मृतक आशा जायसवाल के छोटा भाई बबलू जायसवाल से वार्तालाप संवाद हुई लेकिन कोई भी सहमति नहीं बनी हमारे जायसवाल समाज के आए हुए मेहमानों ने धरना समाप्त करने की जिम्मेदारी नहीं ली हम समाजसेवी का यह कहना है कि अब किसी भी बहन बेटियों को न्याय नहीं मिलने वाला है जिले के कोने कोने से आये हुए स्वजातीय बन्धु भी धरना स्थल पर नहीं पहुंचे हम समाजसेवी एवं मृतक आशा जायसवाल के भाई बबलू जायसवाल अपने को अकेला महसूस करते हुए धरना को जारी रख्खा है हम समाजसेवी बेटी आशा जयसवाल को न्याय दिलाकर ही दम लेंगे कभी भी हत्यारोपी उदय प्रताप जायसवाल से समझौता नहीं हो सकता है न्यायालय के आदेश पर जो फैसला हो उसको हम समाजसेवी एवं मृतक आशा जायसवाल पिता जी एवं भाई बबलू जायसवाल जी को मान्य है समझौता किसी भी किमत पर नहीं होगी इस महाकुंभ में केवल सभी स्वजातीय बन्धु माला पहने खाना खाने के बाद अपने अपने गृहनगर को प्रस्थान कर गए लगता है कि किसी के पास बहन बेटी नहीं है जब यह समाज एक बेटी को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी नहीं ले सकता है तो ऐसे समाज में रहने से क्या फायदा जायसवाल समाज न तो एकता रही है न रहेगी मुर्दे पर भी राजनीति हो रही है यह गजब की दुनिया है अब कोई भी बिटिया सुरक्षित नहीं है इस राम राज्य में
0 Comments