2 महीने से बंद है धंधा -रोड पर एक तरफ बीएचयू की बाउंड्री है तो दूसरी ओर मार्केट है ,और लोगों की दुकानें हैं उसी और लगभग 2 महीने से पानी भरा हुआ है ,ऐसे में दुकानदारों का धंधा चौपट हो गया है ,बोडेली पानी में से होकर आते हैं और अपनी दुकान खोलते हैं ,वहीं ग्राहकों के लिए भी उन्होंने पतला से रास्ता बनाया है इससे होकर लोग दुकान तक पहुंचते हैं वह भी जरूरी सामान लेने वाले ही इस समय आप आ रहे हैं ?
शिकायत काम ना आए तो दिया धरना -क्षेत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आता है यहां की सबसे बड़ी समस्या वर्तमान समय में जल निकासी ही है ,समस्या क्षेत्रवासी ,राहगीर और दुकानदार जूझ रहे हैं ,यहीं पर हैदराबाद गेट है ,यूनिवर्सिटी के लोग भी आते जाते हैं ,समस्या के समाधान को अधिकारियों से शिकायत की गई
मलवा उठाने पहुंची टीम -समस्या से जूझ रहे लोगों का गुस्सा फूटने पर नगर निगम प्रशासन हरकत में आया ,सोमवार को रोड पर पड़े मलबे व कीचड़ को साफ करने के लिए टीम पहुंची ,टीम के कार्य से लोग संतुष्ट नहीं दिखे कहना रहा कि जब तक नाली की सफाई नहीं होगी तब तक समस्या का समाधान नहीं होगा ,धरना प्रदर्शन के बाद आए लोग जगह-जगह से मरवा उठा ले गए वह भी अच्छी तरह से साफ नहीं किए ?
0 Comments