: बीएचयू एंट्रेंस एग्जाम 8 से 1 घंटे पहुंचे सेंटर -आखिर वह घड़ी आ ही गई जिसका हजारों स्टूडेंट को था इंतजार ,बीएचयू में प्रवेश परीक्षा की घंटी बज गई है ,ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए आज मंगलवार से इंटरेस्ट एग्जाम की शुरुआत हो रही है इस बार प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनडीए के जिम्मे है ,जिले में 23 सेंटर बनाए गए हैं ,इन सेंटर पर कैंडी क्रश को 1 घंटे पहले पहुंचना होगा ,एग्जाम स्टार्ट होने के 30 मिनट पहले आने वाले को ही एंट्री दी जाएगी ,कैंडिडेट समय का ध्यान रखें ,क्योंकि सेंटर पर कैंडिडेट को चेकिंग के बाद ही एंट्री दी जाएगी ,जिसमें समय अधिक लगेगा!
सेंटर पर इन बातों का रखें ख्याल -सेंटर पर पहुंचने वाले छात्रों को अपने साथ माक्स और सैनिटाइजर लेकर आना होगा ,बिना माकसऔ सेनीटाइजर के सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी ,,सेंटर पर कैरी डेट्स की थर्मल स्नैकिंग होगी कारी डेट्स की बारी बारी से टेंपरेचर चेक किया जाएगा ,जिसका टेंपरेचर अधिक होगा उसे कुछ देर के लिए अलग से बैठाया जाएगा ,टेंपरेचर नॉर्मल नहीं हुआ तो सामान्य कार्य से अलग बैठाया जाएगा ,प्रत्येक सेंटर परीक्षा शुरू होने से पहले सैनिटाइजर किए जाएंगे पुणे पुणे की सफाई करने का भी निर्देश है ,हर शिफ्ट के बाद सेंटर का सैनिटाइजेशन करना अनिवार्य है ,परीक्षा सुबह 8:00 से 10:00 दोपहर में 12:30 बज के 02:30 बजे और शाम में 5:00 बजे से 7:00 बजे तक होगी
7 दिन तक यू सी के 23 और पीजी के 94 प्रोसेस के लिए एंट्रेंस एग्जाम होगा ,एनडीए की वेबसाइट पर कैंडीडेट्स का एडमिट कार्ड रविवार 26 सितंबर को ही अपलोड कर दिया गया है ,यहां से संबंधित कोर्स केकड़ी डेट अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ,प्रवेश परीक्षा 28 सितंबर से स्टार्ट होकर 4 अक्टूबर तक चलेगी !
0 Comments