छोटा लालपुर
आजमगढ़ में रोड पर शांति पुरम कॉलोनी के पास किराए पर रहने वाले राकेश प्रसाद उम्र 36 चादर से फंदा बनाकर झूल गया मौके पर मिले सुसाइड नोट में उसने पत्नी के मायके जाने से परेशान होना बताया पुलिस के मुताबिक गाजीपुर जिले में सैदपुर क्षेत्र के पुजारी कला निवासी राकेश निजी कंपनी के मैकेनिक था फिलहाल ऑनलाइन का काम करता था 4 माह पूर्व पंकज बरनवाल के मकान के भूतल में एक कमरा किराए पर लेकर पत्नी बंदना वह 2 साल की बेटी के साथ रह रहा था 2 माह पूर्व विवाद के बाद पत्नी बेटी को लेकर मायके चली गई राकेश उसे बुला रहा था लेकिन वह नहीं आ रही थी उसने यह सब बातें अपने सुसाइड नोट में लिखि है।
3 दिन से कमरा था बंद
3 दिनों से कमरा अंदर से बंद देख मकान मालिक ने दरवाजा खुलवाया अंदर से कोई हलचल नहीं होने पर पुलिस को सूचना दी मौके पर एसपी संतोष कुमार मीणा थाना प्रभारी सुधीर सिंह पहुंचे और फॉरेंसिक टीम बुलाकर दरवाजा खोला गया तो अंदर से दुर्गंध आने लगी कमरे में चादर से फंदे के सहारे दीवार से कुंडली खोला गया और राकेश का शव लटका हुआ मिला।
0 Comments