Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

दुकानदार ने लगा ली फांसी

 दुकान में लगा ली फांसी -खबर है वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के  बजट डीहा  स्थित तेलियाना मोहल्ले में रहने वाले 43 वर्षीय  श्यामसुंदरकेसरी  का दो मंजिला पुराना मकान है निचले तल पर जनरल स्टोर की दुकान चलाकर जीविकोपार्जन   करते थे श्यामसुंदर नित्य की भांति सुबह से सो कर उठे चाय पानी पीने के बाद पत्नीको  दुकान खोलने के लिए बोल कर गए 2 घंटे बाद पत्नी ने छत से देखा तो दुकान बंद थी इसके बाद नीचे उतरकर दुकान में गई ,जहां श्याम सुंदरन्याय लान  की रस्सी के सहारे हुक  से लटक रहे थे सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने उनका शव उतारा -

लॉकडाउन में दुकान बंद रखने से पूरी हुई खत्म ब्याज के पैसे को लेकर आर्थिक रूप से थे परेशान

भाई ने भी लगा ली थी फांसी-

परिवारी जन के अनुसार लॉकडाउन में दुकान बंद रहने के दौरान दुकान की पूंजी खत्म हो गई थी इसके लिए श्यामसुंदर ने कुछ पैसे ब्याज पर ले रखे थे थाना प्रभारी रमाकांत दुबे ने बताया कि श्यामसुंदर आर्थिक रूप से परेशान थे।

उनके दो बेटे प्रिंस 14 वर्ष व आर्यन 11 वर्ष के हैं, पिता छोटेलाल का रो रो कर बुरा हाल था।

 5 साल पहले श्याम सुंदर के भाई ने भी फांसी लगाकर जान दे दी थी।




Post a Comment

0 Comments