बहुत ही दुख के साथ लिखना पड़ रहा है इस राम राज्य में यह देखने को मिला कि आप भ्रष्टाचार के खिलाफ या जनहित कार्यों के लिए कही पर शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं हो रही चाहे आप कितना ही आमरण अनशन धरना प्रदर्शन करने पर भी सरकार के अधिकारीगण पर कोई असर नही पड़ रहा है किसी भी ब्यक्ती को भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने से क्या फायदा जब कही पर सुनवाई या कोई कार्यवाही नहीं हो रही है माननीय मुख्यमंत्री जी ने 19/03/2017 को शपथग्रहण के दौरान यह कहे थे कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आप संघर्ष करे हम आप के साथ है जब हम बोधा जायसवाल समाज सेवी राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निवारण संगठन के मंडल अध्यक्ष के पद होते हुए अनेकों बार भ्रष्टाचार को पकड़ने का कार्य किया माननीय मुख्यमंत्री जी से दो दो बार मुलाकात भी किया भ्रष्टाचार के खिलाफ अनेकों बार आमरण अनशन धरना प्रदर्शन किया लेकिन इस राम राज्य के अधिकारी गण पर कोई असर नहीं पड़ा और नहीं तो हम समाजसेवी को ही काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा अब हम समाजसेवी को किसी भी दिन किसी फर्जी केश फंसा कर जेल भेजा जा सकता है हमारी आवाज को बन्द करने के लिए यदि आप को भारत में रहना है तो भ्रष्टाचार को सहना है जनहित में जारी
0 Comments