Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

चकिया साहू चौपाल की पदाधिकारी शपथ ग्रहण एवं स्नेह मिलन में शिरकत करेंगे प्रदेश उपाध्यक्ष

 चकिया साहू चौपाल की पदाधिकारी शपथ ग्रहण एवं स्नेह मिलन में शिरकत करेंगे प्रदेश उपाध्यक्ष


चकिया (चंदौली) साहू चौपाल जिला इकाई की पदाधिकारी शपथ ग्रहण एवं स्नेह मिलन बैठक चकिया में  दिनांक 7 नवंबर 2021ई0 दिन रविवार को 1:00 बजे दिन दुर्गा माता मंदिर में आहुत है। जिसमें सभी साहू बंधुओं सहित साहू चौपाल के जिला इकाई चंदौली के पदाधिकारियों को सूचित किया जाता है। समय पर उपस्थित होकर पदाधिकारी शपथ ग्रहण एवं स्नेह मिलन बैठक समारोह को सफल बनाएं।


 साहू समाज के शुभचिंतक साहू चौपाल के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गोपाल प्रसाद गुप्ता एडवोकेट हाईकोर्ट /वरिष्ठ पत्रकार के विचारों से लाभान्वित हो। 


यह सूचना साहू चौपाल के जिलाअध्यक्ष अनिल कुमार साहू ने दिया है। आप सभी सादर आमंत्रित है। पदाधिकारी शपथ ग्रहण समारोह एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम बैठक में शामिल होकर अपने विचारों को आदान -प्रदान करें व वक्ताओं को सूने एवं साहू समाज को एकत्रित एवं संगठित करे। संघे शक्ति कलियुगे।

Post a Comment

0 Comments