अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी एवं माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के भाजपा पार्टी में यही अन्तर है एक ब्यक्ती नवरंग सिंह कुशीनगर उत्तर प्रदेश का निवासी है वह ब्यक्ती हम बोधा जायसवाल समाज सेवी के जैसा ही भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाया तो उस व्यक्ति को इस सरकार के अधिकारीगण गांजा में पति-पत्नी दोनों को चालान कर दिया गया वह ब्यक्ती जेल में ही आमरण अनशन शुरू कर दिया तो आनन फानन में सरकार के अधिकारीगण को छोड़ना पड़ा पति-पत्नी दोनों को उसके बाद वह ब्यक्ती अनेकों बार आमरण अनशन धरना प्रदर्शन किया लेकिन उस ब्यक्ती को न्याय नहीं मिला तो उस व्यक्ति ने दिनांक 08/11/2021 को जन्तर मन्तर दिल्ली में आमरण अनशन धरना प्रदर्शन शुरू किया भाजपा सरकार के कोई अधिकारी गण उस ब्यक्ती का हाल चाल लेने नहीं पहुंचे हम बोधा जयसवाल समाजसेवी दिनांक 09/11/2021 को जन्तर मन्तर दिल्ली पहुंचने के बाद मुलाकात हुई हम समाजसेवी ने उस ब्यक्ती आप बीती को सुना हमने भी भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी बातों को कहा उस ब्यक्ती की आवाज को सच न्यूज़ जागो तक पहुंचाया सच न्यूज़ जागो के द्वारा यह प्रसारण किया गया तो भूतपूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के कानों तक पहुंच गई श्री मान अखिलेश यादव जी ने तत्काल फोरबीलर वाहन भेजकर एयरपोर्ट भेजा गया हवाई जहाज से उस ब्यक्ती को कुशीनगर भेजा गया एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी उस ब्यक्ती के घर पहुंच कर उस ब्यक्ती का आपबीती को सुना और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया वहीं पर हम बोधा जायसवाल समाजसेवी इस सरकार में अनेकों बार भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाया और भ्रष्टाचार को पकड़ने का कार्य किया अनेकों बार महीनो तक आमरण अनशन धरना प्रदर्शन किया लेकिन अभी आज तक न्याय नहीं मिला और कोई भी अधिकारी गण इस विषय पर कार्यवाही नहीं किया और न तो आज तक किसी भी भाजपा के नेता गण या विधायक या मंत्री ने आज तक कोई न मिलने आया न तो कोई आश्वासन मिला हम समाजसेवी एक जनहित मामला को लेकर यह लड़ाई लड़ रहा हूं हम समाजसेवी किसी भी पार्टी का सदस्य नहीं हु न तो किसी भी पार्टी का सदस्यता ग्रहण नहीं किया हु हम समाज सेवी तो राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निवारण संगठन का मंडल अध्यक्ष वाराणसी मंडल वाराणसी का सदस्य हु एवं जायसवाल सर्बवर्गीय महासभा गाजीपुर का मिडिया प्रभारी हु हम समाजसेवी अपना बिचार ब्यक्त किया हू बिल्कुल सही बात लिखा जो कि 100% सत्य है हम किसी भी पार्टी का प्रचार नहीं कर रहा हूं जनहित में जारी
ताजा खबरों के लिए आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं 7355654376
0 Comments