Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

बहन की याद में एक भाइ अपने प्राण की आहुति देने जा रहा है आखिर ऐसा क्यों

 महोदय

बिषय आशा जायसवाल हत्याकांड में शासन-प्रशासन के तरफ से तीनों हत्यारोपियों की गिरफ्तारी ना होने के सम्बन्ध में

सेवा में

हम प्रार्थी बब्लु जायसवाल पुत्र किशोरी लाल जायसवाल ग्राम भड़सर थाना बिरनो जनपद गाजीपुर का मूल निवासी बहुत ही दुख के साथ लिखना पड़ रहा है कि हमारी बहन आशा जायसवाल की हत्या दिनांक 05/06/2021 को मधुर तरंग होटल के मालिक उदय प्रताप जायसवाल एवं उनका बड़ा बेटा आशुतोष जायसवाल एवं उनका छोटा बेटा अश्विनी जायसवाल एवं उनकी पत्नी सुधा जायसवाल के हाथों हमारी प्यारी बहन की निर्मम फांसी देकर हत्या कर दी गई हम बब्लु जायसवाल के द्वारा दिनांक 06/06/2021 को कोतवाली थाना अंतर्गत नामजद एफआईआर दर्ज कराया गया दिनांक 08/06/2021 को कोतवाली पुलिस ने केवल एक हत्यारोपी को जेल भेज सकी शेष तीन हत्यारोपियों को पुलिस प्रशासन संरक्षण दे रहीं हैं हम बब्लु जायसवाल ने दिनांक 05/07/2021 को सरजू पार्क गाजीपुर में आमरण अनशन धरना प्रदर्शन किया तो दिनांक 07/07/2021 को सदर तहसील के तहसीलदार महोदय के द्वारा एक महीने समय मांगा गया न्याय न मिलने के बाद हम प्रार्थी दोबारा 20/08/2021 को सरजू पार्क गाजीपुर में आमरण अनशन धरना प्रदर्शन किया गया तो दिनांक 22/08/2021 को एडीशनल एसपी श्री गोपीनाथ चौरसिया जी के तरफ से एक सप्ताह का समय मांगा गया न्याय न मिलने के कारण हम प्रार्थी तीसरी बार दिनांक 01/09/2021 को सरजू पार्क गाजीपुर में आमरण अनशन धरना प्रदर्शन बीस दिनों तक लगातार किया गया तो दिनांक 20/09/2021 को पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर एवं सीओ सिटी गाजीपुर सदर कोतवाली के कोतवाल महोदय एवं गोरा बाजार चौकी इंचार्ज महोदय के समक्ष 15 दिनों का समय मांगा गया लेकिन न्याय न मिलने के कारण वर्तमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राम बदन सिंह जी के कार्यालय में हम प्रार्थी दिनांक 06/10/2021 को मुलाकात करने पर श्रीमान जी ने एक सप्ताह का समय मांगा फिर न्याय न मिलने के कारण हम प्रार्थी के द्वारा दिनांक 07/11/2021 को जंतर मंतर दिल्ली में आमरण अनशन धरना प्रदर्शन शुरू करने का आवेदन पत्र जारी किया गया तो जिले के महान समाजसेवी श्री बोधा जायसवाल जी को एल आयो इंस्पेक्टर श्री सुधीर दुबे जी एवं वर्तमान पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर के द्वारा दिनांक 05/11/2021 को अपने आवास पर बुलाकर 10दिन का समय मांगा गया 10दिन मे न्याय न मिलने के दिनांक 15/11/2021 को एडिशनल एसपी श्री गोपीनाथ चौरसिया से मुलाकात करने पर फीर एक सप्ताह का समय मांगा गया वह भी समय सीमा समाप्त होने के बाद हम प्रार्थी माननीय प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के यहा सी बी आई से जांच कराने का आवेदन पत्र दिया था जिसके जवाब में सीओ सिटी गाजीपुर के द्वारा  हम प्रार्थी को न्याय नहीं मिलने आसार पर एवं शासन-प्रशासन के मिलीभगत से धारा 302 को बदल कर धारा 306 कायम करने से क्षुब्ध होकर हम प्रार्थी दिनांक 05/12/2021 को समय 10बजे दिन से जंतर-मंतर दिल्ली में 24 घंटे का आमरण अनशन करने का फ़ैसला किया है अकेले यदि 24घंटे में न्याय नहीं मिला तिनो हत्यारोपियों कि गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम प्रार्थी बब्लु जायसवाल दिनांक 06/12/2021 को आत्मदाह करके  मृतक आशा जायसवाल प्रकरण को समाप्त कर देंगे हम प्रार्थी को इस राम राज्य में न्याय नहीं मिल सकता है तो इस धरातल हमे रहने का हक नहीं है इस हमारे आमरण अनशन में किसी भी समाज सेवी एवं किसी भी स्वजातीय बंधुओं की आवश्यकता नहीं है जब जिले के महान समाजसेवी हमारे पिता के समान एक बेटी के लिए इतना संघर्ष करने पर न्याय नहीं दिला सके तो दुसरा कोई इस धरती नहीं सकता हम प्रार्थी श्री बोधा जायसवाल जी का हमेशा आभारी रहूंगा उनके जैसा हमने समाजसेवी आज तक नही देखा यह हमारा आखिरी फैसला है क्योंकि हमारे आगे पिछे कोई नहीं है मैं अपनी प्यारी बहन को न्याय नहीं दिला सका उसकी राखी की किमत नहीं चुका सका तो अपनी प्राणों की आहुति देकर सभी भारतवासियों को यह दिखाना चाहता हूं कि एक भाई बहन का प्यार क्या होता है जनहित में जारी

प्रार्थी

बब्लू जायसवाल पुत्र श्री किशोरी लाल जायसवाल

ग्राम भड़सर थाना बिरनो

जनपद गाजीपुर

मोबाइल नंबर 8527504922            सभी अधिकारियों को अवगत











Post a Comment

0 Comments