बोधा जयसवाल जी(मीडिया प्रभारी) जायसवाल सर्ववरगीय महासभा गाजीपुर आप किसी राष्ट्रीय धरोहर म्यूजियम से कम नहीं हैं आप समाज के वह कोहिनूर हीरा हैं जिसे समाज के यूवा आपके मार्गदर्शन में जैसा लाईफ जैसा नैतिक चरित्र संघर्ष की शक्ति संयम का बॉध अट्टालिका पहाड जैसा संकल्प और अंगद के पॉव की तरह शासन-प्रशासन के सामने पैर जमा कर अपनें मिशन आन्दोलन को हत्या को आत्महत्या हिंसा को अहिंसा अन्याय को न्याय अधर्म का चोला पैसे काले नोट पर बिकने वाले शासन-प्रशासन होश में आ जाओ यह बोधा जायसवाल हैहय वंशीय क्षत्रिय का पैर हैं स्वामी सहजानन्द के तपोभूमि के अन्न खाकर के यह सत्याग्रह आन्दोलन रखा हूँ जीवन की आखिरी सॉस तक जायसवाल समाज की बेटी मृतका आशा जायसवाल के हत्यारों की जब तक गिरफ्तारी नहीं होंगी तब-तक मुझसे कोई ढिलाई नहीं होंगी गाजीपुर सरजू पाण्डेय पार्क की लडाई लखनऊ के अमीनाबाद से होते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पर शूरू हो गया है सौगंध हैं कुल देवता राज राजेश्वर सहस्त्रार्जुन सहस्त्रावाहू भगवान की मृतका आशा जायसवाल को न्याय दिलाकर ही सच्ची श्रद्धांजलि दूगा।
**************************
💐💐समर्पित 💐💐
राजेश जायसवाल
अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश जायसवाल सर्ववरगीय महासभा गाजीपुर
**************************
0 Comments