आजमगढ़
वाह आजमगढ़ मानना पड़ेगा तुमको तुम लोग पहले से आजादी से पहले भी गुलाम थे और आज भी मानसिक गुलाम हो
कारण उसका आज भी तुम सिर्फ एक ही पार्टी के व्यक्ति को अधिक बार विधायक चुना उसने किया क्या ????
आज एक सच्चा व्यक्ति सीधे मुँह पर गाली देने वाला व्यक्ति न कि पीट पीछे नाम राजीव तलवार जो एक बार अगर तुमने उनको विधायक बनाकर विधानसभा पहुँचा दिया तो सुन लो अपने आप मे एक इतिहास रच जायेगा
रही इलाके के बात तो जो भी सरकार बने जो भी मंत्री बने राजीव तलवार की बात को माँग को काट नही पायेगा क्योकि कोई भी अपनी बेइज्जती नही कराना चाहता अगर राजीव तलवार का काम किसी मंत्री जी ने नही सुना तो आजमगढ़ की जनता भी जानती है कि राजीव तलवार क्या कर सकता क्या नही ।
आज मै सोहेब अहमद खान पेशे से सिविल इंजीनियर मध्यप्रदेश से जो कि राजीव तलवार का फैन हु
मैरै जैसे पूरे इंडिया में लाखों लोग फैन है आजमगढ़ के योद्धा राजीव तलवार
अगर आजमगढ़ की जनता एक अलग बदलाव लाना चाहाती तो राजीव तलवार जैसे कटु सत्य बोलने वाले व्यक्ति को अपना विधायक चुने ।
नही तो पार्टीयो की गुलामी मे पीढ़ी दर पीढ़ी ऐसे ही अपनी जिंदगी गुजार दो आजमगढ़ वासियो ।
ऊपर वाला मौका बार बार नही देता इतिहास बनाने को
बना दो इतिहास और राजीव तलवार को विधायक की शपथ दिला दो
जय हिंद जय भारत
सोहेब अहमद खान
मध्यप्रदेश छिन्दवाड़ा ।
0 Comments