मृतक आशा जायसवाल हत्याकांड में शैष तीन हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण मृतक आशा के तीनों भाइयों बब्लु जायसवाल धर्मेंद्र जायसवाल अरविंद जायसवाल दिनांक 26/01/2022 को जन्तर मन्तर दिल्ली में आमरण अनशन धरना प्रदर्शन करने के लिए यह एक लेटर उनके तरफ से जारी किया गया है जब तक शेष हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक हमेशा अपनी प्यारी बहन के याद में आमरण अनशन धरना प्रदर्शन करता रहुगा किसी भी बहन को भाई मिले तो ऐसा ही मिलना चाहिए यह सब विषय एक इतिहास के पन्नों में लिखा जा रहा है हम बोधा जायसवाल समाज सेवी तीनों भाइयों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं यह एक गरीब और एक धन पशु से संघर्ष हो रहा बहुत से धन पशु गरीबों का एवं शासन प्रशासन का मजाक उड़ाया करते हैं लेकिन किसी को हल्के में नहीं लेना चाहिए आज आठ महीने से धन पशु दर दर की ठोकरें खा रहा है उसका पुत्र जेल की हवा खा रहा है हम समाजसेवी को लगता है कि मृतक आशा जायसवाल को न्याय मिल कर रहेगा यह हमारा वादा है जायसवाल एकता जिन्दाबाद जय हो सहस्त्रबाहु अर्जुन भगवान
0 Comments