हम बोधा जायसवाल समाजसेवी को कभी भी शासन-प्रशासन जेल भेज सकती है या तो नजर बन्द कर सकतीं हैं हम समाजसेवी सभी क्षेत्र वासियों एवं जनपद तथा स्वजातीय बंधुओं से निवेदन करता हूं कि यदि शासन प्रशासन हम समाजसेवी को जेल भेज रहा है तो हमारी जमानत नहीं होनी चाहिए हम समाजसेवी जेल में ही अपना आमरण अनशन जारी रखूंगा और अपने इस कर्मों का सजा भोगूगा मेरा गुनाह यही है कि एक गरीब परिवार अबला को न्याय दिलाने के संघर्ष कर रहा हूं आप बताइए कि आज आठ महीने हो गया मृतक आशा जायसवाल हत्याकांड को लेकिन हत्यारोपियों कि गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है 6 फरवरी 2022 को जंतर मंतर दिल्ली में आमरण अनशन धरना प्रदर्शन होने जा रहा है सभी उच्च अधिकारीगण पत्रक के द्वारा सुचना दे दी गई है अब बताइए कि यह लड़ाई कोई जाती विशेष पर या कोई दुश्मनी पर नहीं लड़ी जा रही है क्योंकि सभी जाति बिरादरी में बहन बेटी है एक बेटी को न्याय दिलाने के लिए आज आठ महीने से बली का बकरा बना हुआ हु कोर्ट के द्वारा धारा 82/ 83 की कार्यवाही होने के बाद भी शासन-प्रशासन खाना पुर्ती कर रही है जब कि बारम्बार सभी प्राथना पत्र में मधुर तरंग होटल को सीज करने की मांग की गई थी हम समाज सेवी से दिनांक 27 जनवरी 2022 को सदर कोतवाली के कोतवाल महोदय श्री विमलेश मौर्या के द्वारा मधुर तरंग होटल के दस्तावेज मांगा गया हमने नगरपालिका गाजीपुर से प्राप्त करके श्रीमान कोतवाल महोदय को दिया लेकिन अभी आज दिनांक 2 फरवरी 2022 तक मधुर तरंग होटल के उपर कोई कार्यवाही नहीं की गई हम समाज सेवी का यह कहना है कि यदि हमारा मोबाइल फोन दिनांक 4/5/6 फरवरी 2022 को बन्द रहा तो आप समझ लीजिएगा कि हमारी गिरफ्तारी हो चुकी है गिरफ्तारी होने के बाद सभी स्वजातीय बंधुओं से निवेदन है कि शान्ति बनाने का कष्ट करें क्योंकि यह शासन प्रशासन आयुर्वेदिक दवा की तरह कार्य कर रही है जब कोर्ट का आदेश होने के बाद अंग्रेजी दवा की तरह कार्य करना चाहिए अभी भी शासन प्रशासन मधुर तरंग होटल के मालिक उदय प्रताप जायसवाल को बचाने का कार्य कर रही है यदि हमारे ऊपर कोई भी घटना घटती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी हम समाजसेवी यह लड़ाई शान्ति पुर्बक संविधान के अनुसार ही लड़ूंगा अब देखना है कि किसकी जीत होती है अभी तक तो हत्यारोपियों कि जीत हो रही है क्योंकि हत्यारोपियों के पास शासन-प्रशासन का सहयोग मिल रहा है इसलिए इस गरीब अबला को न्याय नहीं मिल रहा है जब तक मधुर तरंग होटल सीज नहीं किया जाता है तब तक संघर्ष जारी रहेगा जय हो स्वामी सहजानंद सरस्वती
0 Comments