Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

समाजसेवी इतना दुखी क्यों

 बाबू जी प्रणाम हम बोधा जायसवाल समाजसेवी आप के बात से सहमत हूं जबसे हम समाज सेवी सर्बवर्गीय महासभा गाजीपुर एवं जायसवाल युवा मंच में जुड़ा हु तभी से यह तमाशा देखते आ रहा हूं केवल स्वजातीय बन्धु पोस्ट को पढ़ते हैं फिर उसे अनदेखा कर देते हैं हम बोधा जायसवाल समाजसेवी का सभी स्वजातीय बंधुओं से निवेदन है कि कोई भी व्यक्ति चाहे हमशे उम्र में छोटा हो या बड़ा हो सभी लोगों से सुझाव और राय मांगता हूं लेकिन कोई भी सो स्वजातीय बन्धु न तो जवाब देता है न तो कोई शेयर करता है ना तो कमेंट करता है जबकि दो दो ग्रुप है दोनों ग्रुप में जिले ढाई सौ से ज्यादा स्वजातीय बन्धु जुड़े हुए हैं लगभग 95% लोग केवल पोस्ट पढ़ते हैं और फिर उसे अनदेखा कर देते हैं यह ग्रुप इसलिए बनाया गया है कि सभी  स्वजातीय बन्धु अपना अपना राय दें अपना अपना विचार दें क्या गलत हो रहा है क्या सही हो रहा है हमने मृतक आशा जायसवाल के संबंध में जो संघर्ष किया जो हमने अपनी जान की बाजी लगाकर एक गरीब अबला को न्याय दिलाने के लिए कदम उठाया हमने खुल्लम-खुल्ला यह लिखा कि मृतक आशा जयसवाल की फांसी लगा हुआ फोटो कोई दिखा दे हम  इस लड़ाई से हट जाएंगे सभी लोगों को घर में मां बेटी बहन परिवार है यह लड़ाई सब के लिए लड़ी जा रही है हमारी किसी भी स्वजातीय बन्धु से दुश्मनी नहीं है समाजसेवी होने के नाते एक गरीब अबला को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ा हु इसी तरह हम समाज सेवी दिनांक 1 सितंबर 2021 को सरजू पार्क गाजीपुर में 20 दिनों तक धरना अनशन पर बैठा रहा है सभी स्वजातीय बन्धु से निवेदन करता रहा की मृतक आशा जायसवाल के प्रकरण में मधुर तरंग होटल के मालिक उदय प्रताप जी निर्दोष हैं तो स्वजातीय बन्धु आवे सरजू पार्क में खुली बैठक में उन्हें बरी किया जाए हम समाजसेवी 20 दिनों तक इंतजार किए लेकिन कोई भी स्वजातीय बन्धु सरजू पार्क पहुंचने का हिम्मत नहीं जुटा पाया हम समाजसेवी न तो पैसे पर बिकने वाले हैं न तो बंद कोठरी में बात करने वाले हैं अभी भी समय है जब चाहे तब खुली बैठक करके इस प्रकरण का निस्तारण किया जा सकता है लेकिन इस प्रकरण में कोई भी व्यक्ति दूल्हा बनना नहीं चाहता है इसीलिए प्रकरण बहुत ही लंबा खिंचता जा रहा है और बर्बादी की तरफ जा रहा है यदि हम समाजसेवी से कोई लिखने में गलती हो तो सभी स्वजातीय बन्धु से क्षमा याचना मांगता हूं जायसवाल एकता जिन्दाबाद जय हो सहस्त्रबाहु अर्जुन भगवान

Post a Comment

0 Comments