न्यूज़ पेपर में जो लिखा गया है वह बिल्कुल सही लिखा गया है अभी भी शासन और प्रशासन लीपापोती करने में लगा हुआ है यदि मधु तरंग होटल को सीज नहीं किया गया तो समझिए की लीपापोती हो गया हर हालत में मधुर तरंग होटल को सीज करना चाहिए यदि मधुर तरंग होटल सीज नहीं हुआ तो दिनांक 5 फरवरी 2022 को जंतर मंतर पर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन धरना चलेगा इस बात की जानकारी मृतक आशा जायसवाल के भाई बबलू जायसवाल ने दिया है 83 के अंतर्गत जो कार्रवाई की गई है उसके अंतर्गत मधु तरंग होटल भी आता है क्योंकि दस्तावेज में मधु तरंग होटल के मालिक उदय प्रताप जायसवाल के पत्नी सुधा जायसवाल के नाम से है जिसका दस्तावेज आज दिनांक 28 को सदर कोतवाली के श्रीमान कोतवाल महोदय जी के यहां होटल की प्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत कर दी जाएगी अब यह देखना है कि शासन-प्रशासन आगे क्या कार्रवाई करता है फिर लीपापोती करके छोड़ देता है क्योंकि आज 8 महीनों से लीपापोती हो रही है मृतक आशा जायसवाल के मरने से पहले भी शासन प्रशासन द्वारा लीपापोती की गई यदि इस विषय पर ध्यान दिया गया होता तो आज ऐसी घटना नहीं घटती जो भी घटना घटी है उसमें शासन प्रशासन का अहम भूमिका रहा है क्योंकि हत्यारोपी उदय प्रताप जायसवाल ने खुलेआम पुलिस प्रशासन को खरीदने की चुनौती दी है यह बात न्यूज़ के द्वारा वायरल भी हो चुका है इसके बाद भी आंख पर पट्टी बांधकर के शासन प्रशासन यह सब तमाशा देख रहा है अब देखिए आगे क्या होता है इसकी सूचना हम बोधा जायसवाल समाज सेवी देते रहेंगे केवल हमें आम जनता का साथ व आशीर्वाद चाहिए गरीबों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए हम समाजसेवी सदैव खड़ा रहूंगा जनहित में जारी
0 Comments