गाजीपुर आज दिनांक 27 जनवरी 2022 को शहर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान मधुर तरंग होटल के मालिक उदय प्रताप जायसवाल के द्वारा आशा जयसवाल की हत्या 5 जून 2021 को की गई थी जिसमें मृतक आशा जसवाल की पति आशुतोष जायसवाल ससुर उदय प्रताप जायसवाल सास सुधा जायसवाल देवर अश्वनी जायसवाल के खिलाफ सदर कोतवाली में एफ आई आर दर्ज था मुकदमा कायम था केवल आशुतोष जायसवाल 8 जून 2021 से जिला जेल में बंद हैं शेष हत्यारोपियों को न्यायालय के द्वारा अनोको बार वारंट पर वारंट जारी किया गया लेकिन तीनों हत्यारोपियों में से कोई भी न तो न्यायालय में हाजिर हुआ न तो सदर कोतवाली में हाजिर हुआ इन सभी बिंदुओं को देखते हुए सीजीएम न्यायालय गाजीपुर ने तीनों हत्यारोपियों के खिलाफ 83 के अंतर्गत कार्रवाई की आज दिनांक 27 जनवरी 2022 को उदय प्रताप जायसवाल के आवास की कुर्की की गई लगभग 7 पिकअप सामग्री कोतवाली परिसर में भेजी गई कुर्क कर के अभी भी मधु तरंग होटल की कुर्की होनी बाकी है मधु तरंग होटल की कुर्की करने के संबंध में सदर कोतवाली के कोतवाल महोदय से वार्तालाप हुई श्रीमान जी ने कहा कि होटल का दस्तावेज मुझे चाहिए कि वह हत्यायारो के नाम से है कि नहीं यदि हत्यारोपियों के नाम से होगा तो होटल की भी कुर्की की जाएगी इस संबंध में नगर पालिका गाजीपुर से संपर्क किया गया तो मधुर तरंग होटल उदय प्रताप की पत्नी सुधा जायसवाल के नाम से अंकित है श्रीमान कोतवाल महोदय के द्वारा यह कहा गया कि उनके होटल कि मुझे पक्की नकल चाहिए इस संबंध में नगर पालिका गाजीपुर से पक्की नकल की मांग की गई है दिनांक 28 जनवरी 2022 को श्रीमान जी के यहां पेश कर दी जाएगी यह बात श्रीमान जी मीडिया के समक्ष बयान दिए हैं आगे की आगे की कार्रवाई क्या होती है उस संबंध में सचिन यू जागो की तरफ से आपको न्यूज़ प्रसारित किया जाएगा सत्य की जीत हुई है जो किया जनपद गाजीपुर में एक इतिहास लिखा जाएगा कि कोई भी व्यक्ति संघर्ष करेगा तो सफलता उसे मिलेगी आज के तारीख में सिद्ध हो चुका है जनहित में जारी
0 Comments