आज युवा शक्ति एकता मंच के तत्वधान में गाजीपुर जिला के जहुराबाद विधान सभा मैं अमर शहीद सुखदेव सिंह थापर की जयंती धूमधाम से मनाई गई और कोविड-19 और आन गरीब और कमजोर परिवारों के बच्चों को निस्वार्थ भाव से शिक्षा की ज्योति जलाने वाले हरकेश पासवान मनीष राजभर ऋषिकेश खरवार जैसे शिक्षकों को संगठन के तरफ से अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर सत्येंद्र सिंह सूर्यवंशी ने कहा कि आने वाले समय में युवाओं के अंदर देश प्रेम की भावना को जगाना है और शिक्षा को अधिक से अधिक बढ़ावा देना है जिससे भेदभाव कम हो सके जातिवाद कट्टरता को कम किया जा सके और जोहरा बाद का अच्छे से विकास हो कार्यक्रम का संचालन अनिल कुशवाहा ने किया इस मौके पर सुभाष राजभर महेंद्र राम गणेश रावत राहुल सिंघानिया दिनेश राजभर उपाधि पंकज भारद्वाज आलोक बिंद बाबा लाल प्रजापति नंदलाल यादव चंद्रभान यादव आदि युवा मौजूद रहे।
0 Comments