Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

फिल्म के हीरो धर्मेंद्र कैसे बने स्टार

 अगर आप फिल्मों के दीवाने हैं तो आप धर्मेंद्र शनिदेवल की फिल्मों को देखने से इंकार नहीं कर सकते उनकी कलाकारी का हर कोई दीवाना है धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर जो धमाल मचाया है वह आज तक लोगों के कानों में पूछता है आपको शोले मूवी भी याद होगी ऐसी लगभग 400 फिल्मों में धर्मेंद्र ने काम किया यह आज हम आपको बताते हैं जब धर्मेंद्र अपने पैतृक गांव अपने घर पहुंचे तो वह भावुक हो गए और उन्होंने एक वीडियो भी शेयर की है बॉलीवुड लीजेंड धर्मेंद्र ने आज विनय पाठक द्वारा पोस्ट किए गए एक टीवी सो हर घर कुछ कहता है से एक तो पुरानी क्लिप रांझा की है अभिनेता शो में एक अतिथि थे और कार्यक्रम के विषय के रूप में लुधियाना के साहनेवाल गांव में अपने पैतृक घर गए थे मका मकान की तस्वीर के साथ में लिखते हैं कि मेरे बाबूजी का घर इस दर से आते जाते उसके दर पर माथा टेकते दुआएं मांगते गुजरता था मैं आभारी हूं उस ने सुन ली इस डर ने बड़े प्यार से आशीर्वाद देकर विदा किया था यह घर मेरे बाबूजी का घर बचपन गुजरा था यहां बहुत याद आता है दोस्तों भाव का अंदाज में धर्मेंद्र ने बताया कि इस पुराने घर की उन्हें याद बहुत आती है सफलता के इस मुकाम पर पहुंचने में इस घर का बड़ा योगदान है धर्मेंद्र अपने माता-पिता से बहुत प्यार करते थे उनका कहना था कि आज जो कुछ भी वह है उसमें माता-पिता के आशीर्वाद , का बहुत बड़ा योगदान है धर्मेंद्र इस उम्र में भी सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं सोमवार को उन्होंने ऐसा ही एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया जो उनके गांव के पुश्तैनी घर का है इस वीडियो में उनके सात विनय पाठक भी नजर आ रहे हैं वीडियो में धर्मेंद्र विनय पाठक के साथ अपने गांव के पुश्तैनी घर में जाते हुए नजर आ रहे हैं

Post a Comment

0 Comments