Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

युवक को बुलाकर मारी गोली

 करंडा थाना क्षेत्र के दावा गांव में थप्पड़ मारने से नाराज मन बढ़ चचेरे भाई ने घर के बाहर आकर युवक को बुलाकर गोली मार दी स्वच्छता की गोली युवक के पैर में लगी जिससे उसकी जान बच गई इधर घायल युवक को सैदपुर सीएचसी लाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया रात 8:30 बजे खबर लिखे जाने तक किसी ने तहरीर नहीं दी थी धर्मा निवासी राणा प्रताप सिंह भारतीय किसान यूनियन भालू के जिला महासचिव है उन्होंने बताया कि रविवार को वाराणसी के हरहुआ में यूनियन की मीटिंग थी उसमें मेरे साथ जेबल निवासी आरोपी अतुल सिंह भील गया था बताया कि वहां उन्होंने मुझे ठंडाई में भांग मिलाकर पिला दी जिसके बाद जब मैं घर आया तो अर्थ चेतन अवस्था में हो गया था मेरे छोटे भाई शिवाजी सिंह 27 पुत्र प्रसाद सिंह को लगा कि उन्होंने कुछ खिला दिया है जिसके बाद उसने गुस्से में आकर पूछते हुए अतुल को एक थप्पड़ मार दिया था इसके बाद अतुल चला गया इधर शिवाजी के परिजनों ने सोचा कि अगले दिन दोनों के बीच सुलह करा दिया जाएगा राणा प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम करीब 4:00 बजे अतुल अपने चचेरे भाई पंकज सिंह के साथ हमारे घर आया और शिवाजी के बारे में पूछने लगा जैसे ही वह बाहर निकला उसने कमर से पिस्टल निकाल दिया यह देख हमने उसे पकड़ने की कोशिश की इसके बावजूद उसने गोली चला दी सर ने बचा था कि पकड़ने के चलते गोली शिवाजी के बाय पंजे में लगी राणा प्रताप ने बताया कि गोली मारने के बाद दोनों वहां से सीधे थाने चले गए इधर सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने उसे उपचार को सीएचसी पहुंचाया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया इस बाबत करंडा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला संज्ञान में है लेकिन अब तक परिजनों की तरह से कोई तहरीर नहीं मिली है उपचार के लिए पीड़ित को अस्पताल भेजा गया है तारे मिलने पर कार्यवाही की जाएगी घायल शिवाजी सिंह एलएलबी की पढ़ाई करता है

Post a Comment

0 Comments