Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

समाजसेवी का तोड़ा मोबाइल फोन

 भ्रष्टाचार निवारण संगठन के मंडल अध्यक्ष वाराणसी मंडल वाराणसी हम बोधा जायसवाल समाज सेवी के उपर जानलेवा हमला दिनांक 29 जून 2022 को सायंकाल 6:00 बजे हमला हुआ और भ्रष्टाचार के खिलाफ जो मैं लड़ाई लड़ रहा था सभी साक्ष्यों को मिटाने के लिए हमारी मोबाइल फोन को हमारे सामने ही ईंट के द्वारा कुच दिया गया उसे लेकर हमलावर चले गए यदि 112 नंबर पुलिस नहीं आती तो हमारी हत्या भी कर दी जाती दोनों हमलावर को और हम समाज सेवी को पुलिस दुल्लहपुर थाना में उठा कर ले गई इस संबंध में हम समाजसेवी थाना दुल्लापुर में दिनांक 29 जून 2022 को ही प्रार्थना पत्र श्रीमान जी को दिया उसके बाद हमलावर देवी राय जी के द्वारा दुल्लापुर थाने के आफिस में हम समाजसेवी को एवं हमारे दोनों बच्चों को बन्दुक की गोली से जान से मारने की धमकी दिया थाने के दिवान जी के सामने पुलिस प्रशासन वहीं पर तमाशबीन बनकर तमाशा देखती रही जिसकी सूचना दिनांक 30 जून 2022 को थाना अध्यक्ष महोदय शैलेंद्र पांडे जी को दिया गया लेकिन श्रीमान जी के तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई हम समाजसेवी श्रीमान जी के यहां लगातार दौड़ते रहे कोई f.i.r. ना होने के कारण दिनांक 6 जुलाई 2022 को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर से मुलाकात कर आवेदन पत्र दिया गया उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई समाजसेवी भ्रष्टाचार निवारण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को सूचना देते हुए निवेदन किया कि यहां पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है श्रीमान जी श्रीमान जी के द्वारा टि्वटर हैंडल से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया और हम समाज सेवी लखनऊ इको पार्क में आमरण अनशन दिनांक 11 जुलाई 2022 को देने का आवेदन पत्र डाला तो आनन-फानन में दिनांक 9 जुलाई 2022 को एनसीआर दर्ज हुआ उसके बाद हमारे ऊपर ही एफ आई आर दर्ज हुआ हम समाजसेवी को मुलजिम बनाया गया हमारे दोनों बच्चों को मुलजिम बनाया गया जबकि हमारा एक बच्चा मां वैष्णो दर्शन करने गया था 29 तारीख को वह मां के दरबार में पहुंचा 29 तारीख की घटना है हम समाजसेवी दिनांक 11 जुलाई 2022 से शुरू पर गाजीपुर में आमरण अनशन धरना पर बैठा हूं जनपद का कोई भी अधिकारी गण आज तक हमसे मुलाकात करने नहीं आया जब हमारे जैसे इंसान की सुनवाई नहीं हो रही है इस रामराज्य में तो आम जनता की सुनवाई क्या होगी कोई भी व्यक्ति या आवाज उठाएगा हमने सरकार को अनेक भ्रष्टाचार पकड़ कर दिया हूं जिसका प्रमाण मेरे पास है लेकिन सरकार के अधिकारीगण के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हो रही है केवल लीपापोती हो रही है इस विषय को माननीय मुख्यमंत्री जी संज्ञान लेने की कृपा करें हमलावर काफी गोलबंद है काफी दबंग हैं कभी भी हमारे दोनों बच्चों की हमारी हत्या कर सकते हैं इस घटना के 1 दिन पूर्व दिनांक 28 जून 2022 को मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से घटना के पूर्व ही सूचना दिया था कि हमारे ऊपर ऐसी घटना घटने वाली है क्योंकि उन्होंने कई लोगों से कहा था समय रहते पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की मैं तो दोनों लोगों को बुलाकर कोई बातों से अवगत कराया गया होता तो ऐसी घटना नहीं घटती आप कहीं पर भी आवेदन पत्र डालें  घर बैठे ही निस्तारण कर दे रहे हैं कोई भी अधिकारी गण किसी आवेदन पत्र पर कोई पूछताछ नहीं कर रहे हैं चाहे आप तहसील दिवस पर आवेदन पत्र जिलाधिकारी महोदय के यहां आवेदन पत्र डालें मुख्यमंत्री 1076 पर कॉल करके  अपनी आपबीती बताने लेकिन कोई भी निस्तारण प्रार्थी से बिना मिले ही  बिना सिग्नेचर कराएं सभी अधिकारी गण घर बैठे निस्तारण कर दे रहे हैं यही सब आमजन की समस्या है हम श्रीमान जी से यह कहना चाहते हैं कि हमारा बच्चा मां वैष्णो देवी का दर्शन करने गया था हमारे बच्चे के पास जो भी साक्ष्य है यदि वह गलत हो तो हमारे बच्चों को जेल भेजें हमें जेल भेजें यदि बच्चे का साक्ष्य सही है यदि वह नहीं था तो हमलावर के एनसीआर को निरस्त करने की कृपा करें ताकि कोई भी व्यक्ति झूठी रिपोर्ट में लिखा सके यदि उनके एनसीआर को निरस्त नहीं किया जा रहा है तो मेरा यह धरना प्रदर्शन चलता रहेगा जो व्यक्ति थाने के ऑफिस में गोली मारने के लिए कह रहा है जिसने जानलेवा हमला किया है आज उसी व्यक्ति को पुलिस प्रशासन तवज्जो दे रही है हम समाजसेवी को अपराधी घोषित कर रही है यदि हम समाजसेवी अपराधी हैं तो सरजू पार्क गाजीपुर में बैठे हैं मुझे गिरफ्तार करके जेल भेजने की कृपा करें ताकि शांति व्यवस्था कायम रहे और हमारे नव निर्माण मकान को बनवाने के लिए आदेश दे क्योंकि बरसात होने के कारण हमारे मकान में पानी भर जाएगा इसलिए हम श्रीमान जी से निवेदन करते हैं कि हमारे रजिस्ट्री की सुदा जमीन पर मकान बनाने का आदेश जारी करने की कृपा करें




Post a Comment

0 Comments