Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

गांव का विधायक है एक-एक मतदाता गांव का प्रधान है

 गांव का विधायक है एक-एक मतदाता गांव का प्रधान है मुख्यमंत्री और पंचायत सदस्य है मंत्री परिषद के सदस्य ऐसा कहना है पूर्व न्यायाधीश एवं भारत परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र भूषण पांडे का श्री पांडे 1 जून को जयप्रकाश नारायण के गृह ग्राम सिताबदियारा बलिया से अन्य जल संकल्प यात्रा लेकर गांव-गांव भ्रमर कर रहे हैं इसी क्रम में बिरनो थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव हनुमान मंदिर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व न्यायाधीश चंद्र भूषण पांडे ने कहा कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 243 के अनुसार ग्राम पंचायत स्वायत्त वासी संस्थान हैं संविधान के अनुसूची 11 में 29 विभागों का दायित्व ग्राम पंचायत को दिया गया है ताकि का और संबंधित सभी व्यवस्थाएं गांव वाले स्वयं चलाएं उन्होंने जोर देकर कहा कि जिस प्रकार संविधान के केंद्र सरकार का संचालन होता है उसे 97 विभाग दिए गए हैं उसी संविधान द्वारा 66 विभागों को लेकर प्रदेश सरकार अपना संचालन करती है उसी संविधान ने 29 विभागों के साथ गांव सरकार को स्वायत्तशासी संस्था के रूप में प्रतिस्थापित किया है किंतु केंद्र और प्रदेश सरकार नहीं चाहती कि गांव सरकार लागू हो श्री पांडे के आवाहन पर लोगों ने अपने अंजुली में अन्य और जल लेकर संकल्प लिया है कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का और सरकार स्थापित नहीं कराते हैं तो हम उन्हें 2024 में वोट नहीं देंगे यदि संविधान में उनका विश्वास है तो तत्काल गांव सरकार लागू कराएं शुरू में किंतु पूरी बात जानने के बाद उपस्थित जनसमूह ने उद्देश करते हुए अन्न जल संकल्प अभियान में भाग लिया सर्वप्रथम राष्ट्रीय ध्वज पर आकर जन गण मन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई शंख और घंटी बजा कर कार्यक्रम की शुरुआत जन जागरण के साथ की गई समग्र विकास इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अन्य जल संकल्पा यात्रा के संयोजक ब्रज भूषण दुबे ने कहा कि देश संविधान से चलेगा और मोदी है तो मुमकिन है कि वह इसे अति शीघ्र लागू करेंगे गांव के लोग संपूर्ण रूप से सक्षम है कि वह अपनी सरकार चला लेंगे उक्त अवसर पर राम दरस यादव गुड्डू यादव जनार्दन अशोक यादव पूर्व प्रधान गोरख यादव आकाश राम अवनीश यादव आशीष यादव अवधेश राम राम शब्द रणजीत आदि लोगों ने संबोधित किया संचालन ब्रज भूषण दुबे एवं सामाजिक कार्यकर्ता बंसराज यादव ने आगत अतिथियों का आभार व्यक्त किया  

  मरदह विकासखंड के  भंवरी गांव में मैं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व न्यायधीश भारत में सदैव उन्नति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र भूषण पांडे ने लोगों को अनु जल के साथ संकल्प दिलवाया और लोगों ने गांव सरकार बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई उक्त अवसर पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य केसरी मिश्रा पूर्व प्रधान बीरबल चौहान विनोद यादव ओम जी मिश्रा शिवम उपाध्याय सोमनाथ आदि लोग उपस्थित थे भवदीय ब्रज भूषण दुबे

Post a Comment

0 Comments