Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री के यादगार में क्या कर गए समाजसेवी

  जखनिया सर्व समाज विकास मंच एवं जनकल्याण दिव्यांग सेवा समिति के दिव्यांग प्रबंधक राम विजय चौहान एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश राम को विकलांग विधवा सरवर दलित जनों की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री की शरण में जाने वाले थे परंतु प्रशासन ने इन्हें घर पर ही रोक दिया काफी नोकझोंक के बाद प्रबंधक राम विजय चौहान घर पर ही कफन ओढ़ कर मुख्यमंत्री की यादगार में कफन ओढ़ कर अनवरत धरने पर बैठ गए थे प्रबंधक राम दीपक चौहान को धरने पर बैठे आज 7 दिन हो गए प्रबंधक राज विजय चौहान और राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश राम को पुलिस घर पर आज तक नजर बंद करके रखी है पूरे जोर शोर के साथ दिव्यांग विधवा सर्वर दलित जन 27 जुलाई को मुख्यमंत्री की शरण में आएंगे पुलिस डंडा मारती है गोली मारती है पानी का बौछार मारती है फिर भी उनकी बातों का जवाब ना देते हुए हमें आगे बढ़ते जाना है दिव्यांगजन कल अपना डंडा झंडा लेकर कल हमें लखनऊ जाना है





Post a Comment

0 Comments