जखनिया सर्व समाज विकास मंच एवं जनकल्याण दिव्यांग सेवा समिति के दिव्यांग प्रबंधक राम विजय चौहान एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश राम को विकलांग विधवा सरवर दलित जनों की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री की शरण में जाने वाले थे परंतु प्रशासन ने इन्हें घर पर ही रोक दिया काफी नोकझोंक के बाद प्रबंधक राम विजय चौहान घर पर ही कफन ओढ़ कर मुख्यमंत्री की यादगार में कफन ओढ़ कर अनवरत धरने पर बैठ गए थे प्रबंधक राम दीपक चौहान को धरने पर बैठे आज 7 दिन हो गए प्रबंधक राज विजय चौहान और राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश राम को पुलिस घर पर आज तक नजर बंद करके रखी है पूरे जोर शोर के साथ दिव्यांग विधवा सर्वर दलित जन 27 जुलाई को मुख्यमंत्री की शरण में आएंगे पुलिस डंडा मारती है गोली मारती है पानी का बौछार मारती है फिर भी उनकी बातों का जवाब ना देते हुए हमें आगे बढ़ते जाना है दिव्यांगजन कल अपना डंडा झंडा लेकर कल हमें लखनऊ जाना है
0 Comments