सेवा में
महोदय
हम प्रार्थी बोधा जयसवाल समाज सेवी पुत्र स्वर्गीय बसंत जैसवाल ग्राम देवा थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर का मूल निवासियों हम समाजसेवी के शौचालय निर्माण कार्य को दिनांक 4 - 4 - 2022 से रोका गया है हम प्रार्थी सभी उच्च अधिकारी और के यहां आवेदन पत्र डालते थक गया हूं सभी अधिकारी गण के यहां हमारा अनेकों बार आवेदन पत्र दिया जा चुका है बिना स्टे आर्डर का निर्माण कार्य रोका गया है रजिस्ट्री सुदा जमीन पर हम समाजसेवी की लखनऊ जाने से बार-बार रोका जा रहा है कभी गुमराह कर के बीच रास्ते में वापस बुला लिया गया और न्याय नहीं मिल सका अभी भी हमारे शौचालय निर्माण कार्य रोका गया है हम समाजसेवी कभी भी इको पार्क लखनऊ में धरना करने के लिए जा सकता है हम समाजसेवी कोई भी 3 तारीख नहीं बता रहा हूं इसलिए कि हमें लखनऊ जाने से रोक दिया जाएगा यदि हम समाजसेवी से कोई गलती हुई हो तो सभी अपराधी गढ़ से माफी मांगता हूं हम समाजसेवी जब तक माननीय मुख्यमंत्री महोदय महाराज जी से मुलाकात नहीं होगी तब तक इको पार्क लखनऊ में शांतिपूर्वक धरना पर बैठा रहूंगा संविधान के अनुसार माननीय मुख्यमंत्री महोदय महाराज जी ने मिलने के बाद उन्हीं की शरण में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने का अर्थ यार डालकर आत्मसमर्पण कर दूंगा क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री महोदय महाराज जी के आदेशानुसार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ा था और अनेकों भ्रष्टाचार पकड़ा भी था महाराज जी के शरण में जाना पड़ रहा है एल आई ओ महोदय से निवेदन करता हूं कि सभी उच्च अधिकारी गढ़ को अवगत कराने की कृपा करें हम समाजसेवी पत्र लिखते लिखते थक चुका हूं आप श्रीमान जी हमारा सहयोग करने की कृपा करें हम समाजसेवी आपका आभारी रहूंगा
प्रार्थी
बोधा जायसवाल समाजसेवी पुत्र स्वर्गीय बसंत जायसवाल ग्राम देवा थाना व पोस्ट दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर मोबाइल नंबर 8382005001
0 Comments