सेवा में
संपादक महोदय
प्रकाशनार्थ : *" लैंगिक अस्मिता : विविधता के संवादी रंग " विषयक राष्ट्रीय कार्यशाला का काशी विद्यापीठ शिक्षा संकाय में हुआ आयोजन।*
महोदय
आज दिनांक 02-12-2023 को शिक्षा संकाय काशी विद्यापीठ सभागार में ट्रांसजेंडर सेल काशी विद्यापीठ और बनारस क्वीर प्राइड, वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
आज के राष्ट्रीय कार्यशाला में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, काशी हिंदू विश्वविद्यालय एवं विद्यापीठ से सम्बद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थी, शिक्षकों के साथ साथ बनारस के बुद्धिजीवी , सामाजिक कार्यकर्ता और एलजीबीटी समुदाय की बड़ी संख्या में भागीदारी रही।
कार्यशाला में ट्रांसजेंडर (एलजीबीटी) समुदाय के सामने आने वाली चुनौतियों, संवैधानिक अधिकार और कानून की सविस्तार जानकारी दी गयी। सभा के मध्य से सवाल जवाब के माध्यम से समावेशी चर्चा सत्र भी रखा गया।
कार्यशाला में फिल्म प्रदर्शन, नाटक मंचन के द्वारा ट्रांसजेंडर (एलजीबीटी) समुदायों की पारिवारिक, सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक समस्यायों और संघर्ष को दर्शाया गया।
जेंडर क्या है ? जेंडर आधारित हिंसा क्या है ? यौनिकता और मानसिक स्वास्थ्य क्या हैं ? और ये सभी मुद्दे किस प्रकार से आपस में जुड़े हुए हैं ? जैसे जरूरी सवालों पर समझ बनाने के उद्देश्य से आयोजित आज की कार्यशाला काफी सफल रही।
कार्यशाला में हमसफर संस्था, लखनउ से आए नॉन बाइनरी ट्रांसजेंडर ऋत्विक ने समुदाय के अब तक के संघर्षों और उससे मिले कानूनी अधिकार की बात करते हुए आज भी समाज द्वारा मिलने वाले नफ़रत, भेद भाव और तिरस्कार के मुद्दे पर विषद चर्चा की।
नई दिल्ली से आए दलित ट्रांसमैन कबीर मान ने जेंडर के शोषण और संघर्ष में दलित होने पर तकलीफ के दोगुने होने के आयाम पर बात रखी।
प्रो० संजय पूर्व विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष, सामाज कार्य संकाय, समन्वयक - ट्रांसजेंडर सेल, म गां काशी विद्यापीठ ने ट्रांसजेंडर सेल की स्थापना में माननीय कुलाधिपति एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल एवं कुलपति प्रो0 आनंद कुमार त्यागी के योगदान एवं दूरदर्शी सोच पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस सेल का उद्देश्य अकादमिक संस्थानों को जेंडर संवेदनशील विशेषकर ट्रांसजेंडर विद्यार्थोयों हेतु इस संस्था के माहौल को संवेदनशील बनाना एवं एल जी बी टी समुदाय के विद्यार्थियों के पंजीकरण को प्रोत्साहित करना है। साथ ही उनको कैरियर उन्मुखी एवं कुशल बनानें हेतु कार्यशालाओं एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करना है।
जेंडर आइडेंटिटी नामक शार्ट फिल्म में जेंडर को सामाज द्वारा गढ़े गए विचार के रूप में समझाया गया। फिल्म ने प्रतिभागियों को महिला-पुरुष की दो ही श्रेणियों तक सीमित जेंडर की अवधारणा पर सवाल उठाने के लिए सोचने पर प्रोत्साहित की। फिल्म के बाद एक नाटक का मंचन भी हुआ। सेल के सह समन्वयक प्रो. अनुराग कुमार ने साहित्य में ट्रांसजेंडर के विषय पर किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर सेल की सदस्य प्रो. रेखा, विभागाध्यक्ष, समाज शास्त्र, प्रो. सुरेन्द्र राम –विभागाध्यक्ष, शिक्षा संकाय, प्रो. शैलेन्द्र कुमार वर्मा – पूर्व विभागाध्यक्ष, शिक्षा संकाय , प्रो. रमाकान्त सिंह, श्रीमती ज्योत्सना आदि प्रमुख रहे।
फिल्म प्रदर्शन चर्चा आदि के बाद कार्यशाला के समापन के समय समुदाय के लोगों ने टैलेंट हंट कार्यक्रम प्रस्तुति की। इस कार्यक्रम में समुदाय के लोग मंच पर सामने खड़े होकर नृत्य गीत कविता आदि का प्रदर्शन किये।
कार्यशाला का सफल संचालन शिवांगी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. संजय ने किया।
कार्यशाला में छात्रों के अतिरिक्त प्रिज्मैटिक फाउंडेशन, एशियन ब्रिज इण्डिया, उमाकांत सर्विस फाउंडेशन, वाई पी फाउंडेशन, ताना बाना और दख़ल संगठन का सहयोग रहा। नीति, मो0, मूसा आजमी, ज्योति , जितेंद्र, दीक्षा, अनुज, सुनील, चन्द्रमालिका, परीक्षित, शालिनी, विजेता, अनन्या, अंकित, रणधीर, वैभव, श्रेय्जल, आर्या और हिजड़ा समुदाय से सानिया, विशाखा, संजू, रागिनी और सानिया की भूमिका विशिष्ट रही।
नोट : *कल रविवार 3 दिसम्बर 2023 दोपहर 1 बजे से एलजीबीटी समुदाय के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ' बनारस प्राईड मार्च ' गुलाबबाग सिगरा से शहीद उद्यान सिगरा वाराणसी तक आयोजित होगा। आप से अनुरोध है कि छायाकार / संवाददाता बंधुओ को समाचार संकलन के लिए भेजें।*
प्रेषक
प्रो. संजय
समन्वयक
ट्रांसजेंडर सेल,
काशी विद्यापीठ
कार्यक्रम समन्वयक : नीति +918738809337
5 Comments
Convenience meets craftsmanship with Brewverve’s instant coffee cube. No need for expensive machines or barista skills—just hot water and a quick stir is all it takes. Whether you’re a casual coffee drinker or a true enthusiast, these cubes are sure to impress with their taste and simplicity.
ReplyDeletePeppy Cubs is a fantastic Play Area In Gurgaon that offers a perfect combination of fun, safety, and creativity for kids. The space is thoughtfully designed to include a variety of activities that keep children engaged and entertained. Parents can feel at ease knowing the play zone is clean, secure, and monitored by attentive staff. It’s also a wonderful venue for celebrating birthdays or hosting group events. If you’re looking for a play area where your kids can have endless fun, Peppy Cubs is highly recommended.
ReplyDeleteco ord sets for women are definitely the new black when it comes to fashion! They provide the perfect balance of style, comfort, and convenience. At Trisara Clothing, we’ve designed our co-ord sets to offer chic yet comfortable looks for every season. From soft, cozy fabrics for the winter to breathable designs for summer, we’ve got it all. Our sets are available in a variety of colors and prints, so you can find the perfect one for your style. Explore our latest collection and step into a world of effortless style with co-ord sets from Trisara Clothing!
ReplyDeleteLooking for the ultimate play zone in Gurgaon? 🎉 Peppy-Cubs is the perfect destination for kids to have endless fun in a safe and exciting environment! Our vibrant play zone in Gurgaon is designed with engaging activities that encourage creativity, learning, and active play. Whether it's a fun day out or a special birthday celebration, Peppy-Cubs promises an unforgettable experience for kids and a relaxing time for parents. Visit us today and let the fun begin!
ReplyDeleteThis is such an insightful article! A well-planned marketing strategy is essential for business success, and working with the right marketing strategy company in Delhi can make all the difference. I highly recommend Phailaav. They are one of the leading marketing strategy companies in Delhi, offering tailored solutions to help businesses achieve their goals. Their team is creative, strategic, and truly understands how to drive results. Keep sharing such valuable content!
ReplyDelete