गाजीपुर जनपद करीमुद्दीनपुर पुलिस ने बैंक मित्र से रुपए लूटने वाले तीन आरोपियों को 24 घंटे के अंदर पकड़ कर जेल भेज दिया इस संबंध में करीमुद्दीनपुर थाना अध्यक्ष दीपक पाल ने बताया कि कल गुरुवार को थाने क्षेत्र के कमउपपुर चट्टी पर बैंक मित्र दीपक गुप्ता के दुकान में घुसकर दो लुटेरे लूटने की कोशिश कर रहे थे तो वही एक आरोपी बाहर मोटरसाइकिल लेकर इंतजार कर रहा था लेकिन असफल होने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए थाना अध्यक्ष ने बताया कि लूट की कोशिश कर रहे आरोपी दुकान में लगे कैमरे में कैद हो गए थे जिनके आधार पर आरोपियों को पकड़ा गया पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी नितेश राजभर पुत्र जयराम राजभर निवासी ऊंचा दी थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर निकेतन बाबु पुत्र राम नरेश निवासी जैन मोहल्ला जसवंत नगर जनपद इटावा आकाश कुमार के धुरिया पुत्र सूरज कुमार धुरिया जनपद हमीरपुर के ऊंचा दी चौराहे से पकड़ा गया पुलिस ने बताया कि उनके पास एक आदत तमंचा वह एक कारतूस के साथ बैंक मित्र से लूटे हुए 1200 रुपया एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।।
दिनदहाड़े ही घटना को अंजाम दे रहे थे बदमाश
पीड़ित बैंक मित्र चकिया निवासी दीपक गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को मैं कमउपपुर चट्टी अपने दुकान में बैठा था तभी दो लोग आए और पूछा कि एटीएम से पैसा मिल सकता है तब मैंने कहा कि मिल सकता है तब एक युवक ने एक एटीएम देते हुए कहा कि इसी से हमें पैसा चाहिए इतना कहते ही दोनों लोगों ने सट्टा डॉन कर कहा कि सारे पैसे दे दो नहीं तो गोली मार दूंगा उनके हाथ में एक तमंचा भी था लेकिन मैं उन दोनों लोगों से भिड़ गया वह शोर मचाने लगा लूट में असफल होने पर दोनों ही युवक शटर को ऊपर करके भाग्य जहां एक युवक पहले से ही मोटरसाइकिल चालू कर खड़ा था बता दे की कामूकपुर चट्टी पर यूनियन बैंक से 50 मीटर की दूरी पर यह घटना घटी है)
पूर्व में हुई घटनाओं का पर्दाफाश नहीं कर सकी करीमुद्दीनपुर पुलिस
करीमुद्दीनपुर थाने क्षेत्र में कुछ महत्वपूर्ण भी लूट व चुनौती की घटना हो चुकी है लेकिन अभी भी जन्मदिनपुर थाना खोजने में असफल है अभी कुछ दिन पहले ही कमोनपुर बाजार से फल बेचकर आ रहे दुकानदार से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की पुलिया के नीचे शाम को ही करीब 7:00 के आसपास नाका पोस्ट बदमाशों ने तमंचे के बल पर 10000 की लूट कर फरार हो गए जिसका जन्मदिन पर पुलिस अब तक कोई खुलासा नहीं कर सकी तो वहीं इसी क्षेत्र में दोपहर 1:00 के आसपास 12 चैंबर गांव निवासी ब्लू सिंह की 30000 की मोबाइल बदमाश ने तमंचे के बल पर लूट कर फरार हो गए इस घटना का भी पुलिस खुलासा नहीं कर सकी तब तक यह तीसरी घटना घट गई.
लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस घटना का खुलासा कर दिया!
अमित गुप्ता की रिपोर्ट ताजा खबरों के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें
0 Comments