प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 वे पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में कहा समस्याओं का हल जंग से नहीं निकल सकता बीएंतियाल लॉओस एजेंसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैं शुक्रवार को कहा कि विश्व के अलग-अलग हिस्सों में जारी संघर्षों का सबसे अधिक नकारात्मक प्रभाव ग्लोबल साउथ के देशों पर पढ़ रहा है सभी चाहते हैं कि चाहे यूरेशिया हो या पश्चिम एशिया जल्द से जल्द शांति और स्थिरता की बहाली को प्रधानमंत्री ने भी विएंतियान लॉओस मैं आयोजित 19 वे पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही मोदी ने कहा की समस्याओं का समाधान युद्ध के मैदान से नहीं निकल सकता ग्लोबल साउथ शब्द आम तौर पर लैटिन अमेरिका एशिया अफ्रीका ओसिनिया क्षेत्र के आर्थिक रूप से कम विकसित देशों के लिए इस्तेमाल किया जाता है चीन की बढ़ती आक्रामकता के बीच उन्होंने कहा कि दक्षिण चीन सागर में शांति सुरक्षा और स्थिरता पूरे हिंद प्रशांत क्षेत्र के हित में है
0 Comments