नासिक हादसे में दो अग्नि वीरों की मौत नासिक महाराष्ट्र में नासिक स्थित आर्टिलरी सेन्टर में गुरुवार दोपहर परीक्षण के दौरान तोप का गोला फटने से दो अग्नि वीरों की मौत हो गई एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि विस्फोट में 20 वर्षीय अग्निवीर गोहिल विश्वराज सिंह और 21 वर्षीय शैफत सिट की मौत हो गई अधिकारी ने बताया कि अग्नि वीरों की एक टीम तोप से गोले छोड़ने का अभ्यास कर रही थी तभी अचानक एक गोल फट गया जिसमें दो अग्नि वीरो की मौत हो गई
0 Comments