क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताकर एक विधवा से ₹200000 रूपये ठगा गया मऊ घोसी कोतवाली अंतर्गत राघौली बाजार निवासिनी एक विधवा महिला को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताया गिरफ्तारी का भय दिखाकर 2 लाख रुपए ठगी का मामला प्रकाश में आया डिजिटल अरेस्ट करके ठगी की घटना के बाबत पीड़िता की तहरीर पर घोषी कोतवाली में रविवार को एक नामजद समेत अज्ञात जाल साजो के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया है पीड़िता द्वारा थाने में दी गई तहरीर के अनुसार कोतवाली अंतर्गत राघौली बाजार निवासिनी उर्मिला राजभर पत्नी स्वगीर्य कैलाश राजभर अपने घर पर अकेली रहती थी 1 अक्टूबर को उर्मिला राजभर के मोबाइल पर एक अनजान फोन आया फोन रिसीव करने के बाद उधर से फोन करने वाले युवक ने अपने को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताया और महिला के विरुद्ध शिकायत दर्ज करने का भय दिखाते हुए जेल भेजने की बात कही इससे महिला डर गई इसी दौरान गांव निवासी कमलेश उसके घर आया तो महिला ने उसे आपबीती बताइए जेल के दर से भयभीत महिला ने जमीन गिरवी रखकर एक लाख और ₹100000 परिचितों से उधार लेकर कमलेश को दे दिया
0 Comments